Video Calling Kaise Karte Hain? ( सम्पूर्ण जानकारी ) Best Gude 2023

Video Calling Kaise Karte Hain? ( सम्पूर्ण जानकारी ) Best Gude 2024

Video Calling Kaise Karte Hain: – विडियो कॉल कैसे करें? आज के इस डिजिटल युग में हर काम प्रोफेशनल तरीके से होने लगा है छोटी बड़ी मीटिंग से लेकर घर परिवार से बातें करने में विडियो कॉलिंग का उपयोग होने लगा है इसमें दूर बेठे लोग आपस में अच्छे से बातें कर सकते है

बिजनेसमैन अपनी महत्वपूर्ण मीटिंग को अच्छे से पूरा कर सकते है विडियो कॉलिंग का सबसे महत्वपूर्ण लाभ समय का बचना होता है क्योकि इसके माध्यम से हम दूर बेठे लोगो से अच्छे से तुरंत बातें कर सकते है इसके लिए हमारे वहां जाने का समय बच जाता है

बड़े बड़े आधिकारी भी देश से बहार या देश के अंदर मीटिंग करने के लिए विडियो कॉलिंग का उपयोग करने लगे ऐसे ही आज के समय में लोग विडियो कॉल के महत्व को बातें करने के बेहतर साधन के रूप में देखते है

Video Calling Kaise Karte Hain? ( सम्पूर्ण जानकारी ) Best Gude 2023

इसीलिए आज इस लेख में मैं आपको विडियो कॉल करने का तरीका बताने के साथ साथ विडियो कॉल के विषय से सम्बंधित बहुत उपयोगी जानकारी दूंगा चलिए अब हम साधारण भाषा में यह जान लेते है कि आखिर विडियो कॉल क्या है?

विडियो कॉलिंग क्या होती है? सम्पूर्ण विस्तार से समझाएं?

Table of Contents

विडियो कॉलिंग दो शब्दों से मिलकर बना शब्द है जिसके शब्दों में ही इसका मतलब छुपा है विडियो कॉलिंग में विडियो और कॉलिंग का उपयोग होता है विडियो का मतलब द्रश्य सामग्री से है और कॉलिंग का मतलब संचार से है

कॉलिंग का साधारण भाषा में मतलब किन्ही दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बिना मिले आपस में बातें करने की प्रक्रिया है जिसमे शामिल सभी व्यक्ति एक दुसरे की बातें को समझ सकते है परन्तु विडियो कॉलिंग का मतलब जिस कालिंग में द्रश्य शामिल हो उसे हम विडियो कॉलिंग कहते है

अथार्थ साधारण भाषा में इस कालिंग में दो या दो से अधिक व्यक्ति बिना मिले एक दुसरे से इस तरह से बातें करते है जिसमे वह एक दुसरे के द्रश्य को भी देख सकते है परन्तु इस प्रोसेस में इन्टरनेट का एक महत्वपूर्ण रोल होता है जो विडियो कॉलिंग के प्रोसेस में उपयोग की जाती है

Video Calling Kaise Karte Hain? ( सम्पूर्ण जानकारी ) Best Gude 2023

वर्तमान समय में ऐसे हजारो एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से इन्टरनेट को ऑन करके कोई भी मनुष्य किसी भी मनुष्य से विडियो कॉल करके बातें कर सकता है जिसके लिए उसको किसी पर्याप्त डिवाइस ( जिसमे फ्रंट  कैमरा हो ) |

अथार्थ लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल, टेबलेट आदि की जरुरत मुख्य रूप से होती है विडियो कॉलिंग ( Video Calling ) को हम VoIP अथार्थ ( वौइस् ओवर इन्टरनेट प्रोटोकॉल ) कहते है

विडियो कॉलिंग के दौरान किन बातें का ध्यान रखना चाहिए?

विडियो कॉलिंग करतें समय हमे ऐसे कई सारे महत्वपूर्ण बातें है जिसका हमेशा ध्यान रखना चाहिए क्योकि इसके बाद ही आप अपनी विडियो कॉलिंग को सफल बना सकते है –

  • बेहतर इन्टरनेट कनेक्शन का होना अच्छे विडियो कॉल होने के लिए महत्वपूर्ण होता है ( Wi-Fi सबसे अच्छा रहता है )
  • अच्छा डिवाइस होना विडियो कॉलिंग के लिए सही रहता है जिसका फ्रंट कैमरा अधिक बेहतर क्वालिटी का हो
  • अच्छे और केवल सुरक्षित ऐप का उपयोग विडियो कॉलिंग के लिए करना चाहिए
  • जो जो लोग विडियो कॉलिंग करना चाहते है सभी के पास बेहतर डिवाइस, ऐप, इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए अन्यथा एक सफल विडियो कॉलिंग नहीं की जा सकती है

Video Calling Kaise Karte Hain? ( Video Call Kaise Karte Hai? )

विडियो कॉल करने के बारे में हर कोई मनुष्य सोचता है परन्तु मार्किट में हजारो एप्लीकेशन के आने के कारण किसका उपयोग करें? यह सवाल हमारे विडियो कॉल को कठिन बना देता है

इसीलिए मैंने नीचे कुछ केवल सुरक्षित और अच्छे ऐप के माध्यम से विडियो कॉल करने के बारें में उपयोगी इनफार्मेशन आपको दी है –

Google Meet  का उपयोग करके विडियो कॉल कैसे करें?

विडियो कॉलिंग करने के लिए गूगल मीट एप्लीकेशन का उपयोग सबसे अधिक होता गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिसके ऊपर पुरी दुनिया को भरोसा है यह एक सरक्षित कंपनी है इसकी बेस्ट विडियो क्वालिटी के कारण इसका उपयोग अधिक किया जाने लगा है

मीटिंग करने के लिए बिज़नस, कॉलेज और महत्वपूर्ण मीटिंग के लिए इसका उपयोग बहुत सही रहता है इसके उपयोग के लिए आप हमारे द्वारा नीचे बताएं कुछ साधारण स्टेप्स का उपयोग कर सकते है –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल मीट के ऐप को फ़ोन में डाउनलोड करना है जिसके बाद आप अपने गूगल अकाउंट से इसको ओपन कर लेते है जिसके बाद आप यहाँ New Meeting के ऊपर क्लिक करके अपने विडियो लिंक को सभी उन यूजर के साथ शेयर कर सकते है जिनको आप इस विडियो मीटिंग में शामिल करना चाहते है
  • बस अब आपके लिंक के माध्यम से लोगो आपको तुरंत ज्वाइन कर लेंगे कोविड 19 के दौरान कॉलेज में इस एप्लीकेशन का सबसे अधिक उपयोग ऑनलाइन शिक्षा को देने में किया गया था

Viber का उपयोग करके विडियो कॉल कैसे करें?

इस मोबाइल ऐप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें विडियो कॉल पर आप 250 लोगो को अपने साथ जोड़ सकते है यहाँ 250 लोगो के ग्रुप को क्रिएट करके चैटिंग ग्रुप की तरह भी उसको उपयोग किया जा सकता है यह मोबाइल ऐप अपने यूजर के उपयोग के लिए पुरी तरह से सुरक्षित होता है

इसका उपयोग करना इसीलिए आसन है क्योकि इसका इंटरफ़ेस और प्रोसेस व्हाट्सएप की तरह है 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Viber एप्लीकेशन को गूगल प्ले से डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके ओपन कर लेते है अब आपको यहाँ रजिस्टर करना होगा जिसमे मोबाइल नंबर का उपयोग करें
  • यहाँ आप दिए जाने वाले एक्टिव मोबाइल नंबर को OTP डालकर वेरीफाई करते है जिसके बाद आप इस ऐप में जन्मतिथि, नाम, एड्रेस डालकर पुरी तरह से रजिस्टर कर लेते है
  • अब आप यहाँ Contact के आप्शन में जाकर यूजर को आसानी से विडियो कॉल कर सकते है

व्हाट्सएप का उपयोग करके विडियो कॉल कैसे करें?

व्हाट्सएप आज के समय में विडियो कॉल के लिए एक अच्छा साधन है यह एक सुरक्षित सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसका उपयोग करके हम आसानी से विडियो कॉल, वौइस् कॉल और चैटिंग कर सकते है इसका उपयोग करने के लिए हमारे कुछ सिंपल स्टेप्स का उपयोग करे –

  • सबसे पहले अपने डिवाइस में व्हाट्सएप के मोबाइल ऐप को डाउनलोड करते है जिसके बाद आप यहाँ अपने व्हाट्सएप अकाउंट को मोबाइल नंबर के माध्यम से बना लेते है जिसमे आपको OTP वेरीफाई करना होता है
  • इसके बाद अब आप यहाँ नीचे दिखाई देने वाले ग्रीन कलर के मेसेज आइकॉन पर क्लिक करते है जहाँ से आपको उन सभी कांटेक्ट नंबर की लिस्ट मिल जायेगी जो वर्तमान समय में व्हाट्सएप का उपयोग करते है
  • अब आपको यहाँ जिस मनुष्य को विडियो कॉल करनी है आप उसके चैटिंग बॉक्स को ओपन करते है अब आपको यहाँ ऊपर विडियो का आइकॉन बना दिखाई देता है
  • जिसके ऊपर आपको क्लिक करना है बस इसके बाद आप परमिशन को Allow करके अपने विडियो कॉल को शुरू कर सकते है

Skype का उपयोग करके विडियो कॉल कैसे करें?

Skype भी विडियो कॉल करने के लिए बेहतरीन एप्लीकेशन में से एक है जिसका उपयोग पुरी तरह से यूजर के लिए सुरक्षित है यह अच्छी विडियो क्वालिटी देने के कारण भी अधिक लोगो के द्वारा उपयोग किया जाता है

इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि यह विडियो कॉल में 50 लोगो को एकसाथ जोड़ने में सक्षम है इसका उपयोग करने के लिए आप हमारे नीचे बताये स्टेप्स का उपयोग कर सकते है

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Skype के मोबाइल ऐप को प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड करना होगा जिसके बाद आप इसको ओपन करके अब आप यहाँ लॉग इन करेंगे
  • जिसके लिए आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा जिसके बाद यहाँ आपके मोबाइल के सभी कांटेक्ट आपको इसमें दिखाई देगे आप जिसको विडियो कॉल करना चाहते है उसको इसके Contact सेक्शन मे जाकर ढूँढना है
  • जिसके बाद आप उसके ऊपर क्लिक करके उसके साथ अपनी विडियो कॉल को शुरू कर सकते है

IMO का उपयोग करके विडियो कॉल कैसे करें?

बेस्ट विडियो कॉल ऐप IMO का उपयोग करके विडियो कॉल करने के लिए कुछ स्टेप्स को नीचे बताया गया है इस एप्लीकेशन का विडियो कॉल के दौरान क्वालिटी की गुणवत्ता के कारण अधिक उपयोग किया जाता है यह बिल्कुल सुरक्षित विडियो कॉल ऐप है

  • इसके लिए पहले आपको इसके मोबाइल ऐप को प्ले स्टोर से DOWNLOAD करके INSTALL करना होगा जिसके बाद आप यहाँ अपने एक्टिव मोबाइल नंबर का उपयोग करके OTP VERIFY करके रजिस्टर हो जायेंगे
  • रजिस्टर करते समय यहाँ आप अपना नाम भर देंगे इसके बाद आप IMO का उपयोग करने के लिए तैयार है लेकिन जो लोग IMO का उपयोग करते है आप केवल उनको ही विडियो कॉल कर सकते है
  • रजिस्टर करने के बाद आपको यहाँ अपने सभी उन CONTACTS की लिस्ट दिखाई देगी जो IMO का उपयोग करते है बस इनमे से जिसको आपको कॉल करना है उसके अकाउंट पर क्लिक करके आप ऊपर दिए विडियो काल आइकॉन को दबा देंगे
  • बस इतना काम करने के बाद IMO पर आपका अधिक गुणवत्ता वाला विडियो काल शुरू हो जायेगा अपने कैमरे के सामने बैठकर इसका आनंद प्राप्त करें

Google Duo का उपयोग करके विडियो कॉल कैसे करें?

गूगल डुओ भी सर्च इंजन गूगल का एक अच्छा प्रोडक्ट है जिसका उपयोग ऑनलाइन विडियो कॉलिंग के लिए सबसे अधिक किया जाता है इसका उपयोग आप हमारे नीचे बताये तरीके के माध्यम से करें

  • इसमें सबसे पहले आपको अपने मोबाइल डिवाइस में Google Duo एप्लीकेशन को Download करके इनस्टॉल करना है यह आप गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करके ढूंड सकते है जिसके बाद जब यह पुरी तरह से आपने मोबाइल में इनस्टॉल हो जाता है
  • तब आप इस बेस्ट विडियो कॉलिंग एप्लीकेशन को खोलते है अब आपको यहाँ मागी जाने वाली परमिशन को Allow कर देना है जिसके बाद आप Next पर क्लिक करते है अब आपको यहाँ अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करना है
  • लेकिन यहाँ केवल एक्टिव नंबर को दर्ज करें क्योकि आपको उसे OTP वेरीफाई करना होगा अब आप यहाँ इंटर हो जातें है जहाँ आपको वह सभी कांटेक्ट देखने को मिल जायेंगे जो गूगल डुओ का उपयोग करते है
  • इनमे से आप जिसके साथ भी विडियो कालिंग पर बात करना चाहते है उसके ऊपर क्लिक करके नीचे ब्लू बटन को दबा देते है बस इतना काम करने के बाद आपकी विडियो कॉल शुरू हो जायेगी अब आप यहाँ फ्रंट कैमरा के सामने बैठकर अपने विडियो कॉल का आनंद प्राप्त कर सकते है

कंप्यूटर के माध्यम से विडियो कॉल कैसे करेंगे? ( लैपटॉप से विडियो कॉल कैसे करें? )

अगर आपके पास एक कंप्यूटर डिवाइस है तो आपको इसमें उस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करते है जिससे आपको विडियो कॉल करनी है कंप्यूटर और लैपटॉप दोनों से विडियो कॉल करने का तरीका सामान है

यहाँ हम मान लेते है कि आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से व्हाट्सएप के माध्यम से विडियो कॉल करनी है इसके लिए आप हमारे नीचे बतये स्टेप्स को फोलो करें –

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में व्हाट्सएप एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है जिसके बाद आप यहाँ QR कोड को अपने व्हाट्सएप अकाउंट से स्कैन करना है जिसके लिए अपने मोबाइल में स्थित व्हाट्सएप अकाउंट को ओपन कीजिए
  • अब आपको यहाँ ऊपर 3 डॉट्स पर जाकर Linked Device के आप्शन में जाना है अब यहाँ QR स्कैनर कैमरा ओपन होगा जिसको आप अपने कंप्यूटर में दिए QR कोड के ऊपर लगाते है
  • इसके बाद यह आपके व्हाट्सएप अकाउंट को आपके लैपटॉप या कंप्यूटर डिवाइस में खोल देता है अथार्थ यहाँ आपने व्हाट्सएप की हर चैट को देख सकते है
  • अब आपको यहाँ उस व्यक्ति की चैट को खोलना है जिसके साथ आप व्हाट्सएप विडियो कॉल करना चाहते है फिर आप यहाँ ऊपर दिए गए विडियो कॉल के आइकॉन के ऊपर क्लिक करके कुछ मागे जाने वाली परमिशन को अलाउ करके विडियो कॉल उसको कर देते है
  • अब आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के कैमरा के सामने बेठ जाना है और आप उस व्यक्ति से आराम से विडियो कॉल पर बातें करेंगे

स्मार्टफ़ोन के माध्यम से विडियो कॉल कैसे करें? ( टेबलेट का उपयोग करके विडियो कॉल कैसे करें? )

अगर आप अपने स्मार्टफ़ोन या टेबलेट का उपयोग करके विडियो कॉल करना चाहते है तो ऐसे में आपके पास एक बेहतर क्वालिटी के फ्रंट कैमरा वाला मोबाइल डिवाइस या टेबलेट डिवाइस होना चाहिए

जिसके बाद आप किसी अच्छी मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसके माध्यम से विडियो कॉल कर सकते है

इसमें आप व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर, टेलीग्राम, गूगल डुओ, जिओ 4G, ज़ूम मीटिंग, लाइव टॉक, IMO, गूगल मीट, Viber आदि का उपयोग कर सकते है क्योकि यह सभी बेस्ट विडियो कॉल मोबाइल एप्लीकेशन है

जिओ फ़ोन से विडियो कॉल कैसे करें?

अगर आपके पास जिओ मोबाइल फ़ोन है हाँ. हम Keypad मोबाइल जिओ फ़ोन के बारे में बात कर रहे है तो आप हमारे नीचे बताये गए कुछ स्टेप्स का उपयोग करके विडियो कॉल कर सकते है –

  • इसमें सबसे पहले आप बीच के सेण्टर बटन व Nevigation बटन का उपयोग करके jIOVideoCall के आइकॉन पर जाकर सेण्टर बटन को दबाते है फिर यह ऐप आपके मोबाइल में ओपन हो जाता है
  • यहाँ से आप Nevigation बटन का उपयोग करके अपने Contacts में से उस मनुष्य को चुन सकते है जिसके साथ आप विडियो कॉल करना चाहते है

Call Kaise Karte Hain? ( कॉल कैसे करते है? )

काल करने के लिए मुख्य रूप से मोबाइल या टेबलेट डिवाइस का उपयोग होता है परन्तु जब हम विडियो कॉल की बात करते है तो उसमे हम कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से भी काल कर सकते है काल को हम दो तरह से करते है विडियो कॉल और वौइस् कॉल |

Video Calling Kaise Karte Hain? ( सम्पूर्ण जानकारी ) Best Gude 2023

विडियो काल के बारे में हमने अलग से इसी लेख में आपको विस्तार से बताया है इसीलिए यहाँ हम वौइस् कॉल करने का तरीका बताएँगे वौइस् कॉल टेबलेट या मोबाइल डिवाइस में माध्यम से करते है परन्तु आपके मोबाइल डिवाइस में सिम कार्ड होना चाहिए

जिसके बाद आप हमारे नीचे बताये कुछ साधारण स्टेप्स का उपयोग करके अपने टेबलेट या मोबाइल के माध्यम से आसानी से वौइस् कॉल करेंगे 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफ़ोन को ओपन करके होम स्क्रीन पर आना है जिसके बाद आप यहाँ ऐप लिस्ट सेक्शन में जाते है जहाँ आपको Phone के ऐप को ढूंडकर उसके ऊपर क्लिक करना है
  • अब आप यहाँ दिए Keypad में अपने उस मोबाइल नंबर को लिखते है जिसको आप डायल करना चाहते है ( यहाँ आपको कंट्री कोड भी अपने डायल करने वाले मोबाइल नंबर के आगे लगाना होता है )
  • अगर आप जिस नंबर को डायल करके वौइस् कॉल करना चाहते है वह आपके Contacts लिस्ट में सेव है तो उसको निकलने के लिए आप यहाँ दिए Contacts के सेक्शन मरे जाकर उसको निकल सकते है
  • इसके बाद आपको यहाँ नीचे दिए गए फ़ोन के आइकॉन पर क्लिक करना है अब यहाँ आपका मोबाइल डिवाइस सिम 1 और सिम 2 के आप्शन को दिखाएंगा जिसमे आप उस सिम का चुनाव करेंगे जिससे आपको यह मोबाइल नंबर डायल करना है
  • बस इतना करने के बाद आप उस मोबाइल नंबर को अपने चुने मोबाइल नंबर से वौइस् कॉल लगा चुके है जब वह आपके कॉल को रिसिव करेगा तब आप उससे बातें करना शुरू कर देंगे

नोट – याद रहे वौइस् कॉल करने के लिए आपके मोबाइल नंबर में पर्याप्त बैलेंस और सिम नेटवर्क होना अनिवार्य होता है अन्यथा आपका वौइस् कॉल नहीं लगेगा 

बिना एप्लीकेशन विडियो कॉल कैसे करें?

अगर आपका मोबाइल में Build-in Video Call Capability का स्पेशल और एडवांस नया फीचर उपलब्ध है तो आप अपने मोबाइल फ़ोन में बिना किसी एप्लीकेशन का उपयोग करके विडियो कॉल कर सकते है

परन्तु विडियो कॉल में शामिल हर मनुष्य के पास ऐसे फीचर वाला ही फ़ोन होना चाहिए अन्यथा आपका कॉल नहीं होगा ऐसे में आपको किसी अच्छे विडियो कॉलिंग एप्लीकेशन का उपयोग ही करना होगा

क्या विडियो कॉल सुरक्षित होती है?

अगर आप किसी भरोसेमंद मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके अपनी विडियो कॉल कर रहे है तो यह आपके लिए पुरी तरह से सुरक्षित होती है क्योकि मार्किट में आज के समय में बहुत सारे विडियो कॉल मोबाइल एप्लीकेशन मोजूद है

लेकिन मुख्य रूप से कम से कम विडियो कॉल में दो लोग शामिल होते है लेकिन अगर सामने वाला व्यक्ति जिससे आप विडियो कॉल पर बातें कर रहे है वह आपकी विडियो कॉल की स्क्रीन विडियो बना ले तो यह एक तरह से आपके लिए असुरक्षित हो जाता है

बेकार और फ्रॉड एप्लीकेशन का उपयोग करके आप अपने इस डाटा को हैक करवा सकते है इस स्थिति में भी यह असुरक्षित हो जाता है लेकिन आपको हमेशा भरोसेमंद अच्छे ऐप का उपयोग करना चाहिए जो आपके विडियो कॉल के लिए एकदम सुरक्षित हो

Read More Articles: – 

FAQ

विडियो कॉल कैसे करें मोबाइल से?

अपने मोबाइल फ़ोन से विडियो कॉल करने के लिए आप अपने मोबाइल में Whatsapp का उपयोग कर सकते है क्योकि इससे आप आसानी से अपने किसी भी फ्रेंड या फॅमिली मेम्बर के साथ विडियो कॉलिंग पर बातें कर सकते है

विडियो कॉल कैसे करते है मोबाइल पर?

अपने मोबाइल पर विडियो कॉल करने के लिए आप सबसे पहले Whatsapp को ओपन करेंगे उसके बाद जिसको विडियो कॉल करनी है उसके नंबर पर क्लिक करके ऊपर दिए विडियो के बटन को दबा देंगे

याद रहे आपका इस समय मोबाइल इन्टरनेट ऑन रहना चाहिए जिसके बाद आपका कॉल लग जाता है

मैं अपने एंड्राइड फ़ोन पर विडियो कॉल कैसे करें?

किसी भी एंड्राइड मोबाइल फ़ोन से विडियो कॉलिंग करने के लिए दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के गूगल डुओ एप्लीकेशन का उपयोग किया जा सकता है आप यहाँ Whatsapp का उपयोग भी कर सकते है

बिना व्हाट्सएप के विडियो कॉल कैसे करते है?

बिना व्हाट्सएप के विडियो कॉल करने के लिए आप गूगोले के प्रोडक्ट गूगल डुओ का उपयोग करेंगे क्योकि इसका उपयोग करना बहुत आसान है इसे एंड्राइड और IOS दोनों में आसानी से चलाया जा सकता है

गूगल से विडियो कॉल कैसे करें?

गूगल से आप ऐसे डायरेक्ट किसी को विडियो कॉल नहीं कर सकते है इसके लिए आपको Google Meet एप्लीकेशन का उपयोग करना होगा जो सर्च इंजन गूगल का ही प्रोडक्ट है यहाँ आप अपने ईमेल खाते के माध्यम से खुद को रजिस्टर कर सकते है

जिसके बाद आप यहाँ से विडियो कॉल के लिंक को उसे भेज सकते है जिससे आप विडियो कॉल पर बातें करना चाहते है

विडियो कॉल करने का कौन सा ऐप है?

विडियो कॉल करने का सबसे अच्छा ऐप व्हाट्सएप है इसके अलावा भी हम फेसबुक मैसेंजर, टेलीग्राम, गूगल डुओ, जिओ 4G, ज़ूम मीटिंग, लाइव टॉक, IMO, गूगल मीट, Viber आदि का उपयोग भी कर सकते है क्योकि यह सभी भी विडियो कॉलिंग के लिए एक बेहतर एप्लीकेशन होती है

क्या विडियो कॉल सेफ है?

हाँ, अगर मैं सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप विडियो कॉलिंग की बात करूँ तो यह अपने यूजर के लिए पुरी तरह से सुरक्षित है इसमें आपको एंड टू एंड के फीचर मिलने से केवल दो लोग जिनकी बातें हो रही है उसके सिवा अन्य तीसरा व्यक्ति इसको नहीं देख सकता है

फ्री में विडियो कॉल कैसे करें?

मुफ्त में विडियो कॉल करने के लिए व्हाट्सएप, Instagram, मेसंजेर, स्नेपचैट का नाम बेस्ट सोशल मीडिया विडियो कॉलिंग एप्लीकेशन में लिया जाता है यह एक अच्छे सोशल मीडिया प्लेटफार्म होने के साथ साथ एक अच्छे विडियो कॉलिंग ऐप है

जहाँ से आप अपने फ्रेंड या किसी भी अन्य यूजर के साथ ऑनलाइन Chating और विडियो कॉलिंग कर सकते है

क्या व्हाट्सएप पर विडियो कॉलिंग फ्री है?

हाँ, अभी के टाइम में व्हाट्सएप पर सभी विडियो कॉलिंग सुविधा मुफ्त है ऐसे में व्हाट्सएप का उपयोग करने वाले सभी यूजर यहाँ से मुफ्त विडियो कॉलिंग कर सकते है

किस विडियो कॉल ऐप में सबसे अच्छी विडियो क्वालिटी होती है?

गूगल का गूगल मीट एप्लीकेशन इसमें बहुत बेहतर है क्योकि इसमें विडियो और ऑडियो की गुणवत्ता सबसे अच्छी होती है गूगल ने इस ऐप को विशेष रूप से इसी के लिए डिजाईन किया है

विडियो कॉल के लिए मुफ्त एप्लीकेशन कैन सी बेस्ट है?

मुफ्त विडियो कॉल करने के लिए बेस्ट एप्लीकेशन में Zoom, Google Meet, Skype, Single Private Messenger, WhatsApp, Imo Video Calling, Ciscro Webex, Facebook Messenger, Viber, Google Duo आदि के नाम शामिल है

विडियो कॉल और वौइस् कॉल में क्या अंतर है?

विडियो काल और वौइस् कॉल में सबसे बड़ा अन्तर यह होता है कि विडियो कॉल अधिक डाटा का उपयोग करती है लेकिन वौइस् काल के लिए केवल मोबाइल के नेटवर्क से ही काम चल जाता है इसमें हमे इन्टरनेट डाटा का उपयोग नहीं करना होता है

इसी के साथ विडियो कॉल में आप सामने वाले व्यक्ति को देख और सुन सकते है लेकिन वौइस् कॉल में आप केवल सामने वाले व्यक्ति को सुन सकते है यहाँ वह आपको दिखाई नहीं देगा

आपने क्या सीखा

इस लेख में हमने आपको विडियो कॉल करने के सम्पूर्ण प्रोसेस और तरीको के बारें में उपयोगी इनफार्मेशन को दिया है जिसका उपयोग करके आप अपने विडियो कॉल को एक सफल और सुरक्षित विडियो कॉल बना सकते है

मुझे उमीद है कि आप सभी को Video Calling Kaise Karte Hain के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है

Credit By =itznitinsoni

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top