Kya Blogging Apke Liye Sahi Hai: – आ गए सारे ब्लॉगर? आज हम ब्लॉग्गिंग किसके लिए सही है? हाँ यह बताएंगे कि क्या ब्लॉग्गिंग आपके लिए सही है? वैसे तो यह निर्णय केवल आपका होना चाहिए
लेकिन फिर भी आज हम इस विषय पर नए ब्लॉगर का हौसला बढ़ाने के लिए बात करेंगे
यह किसी एक या एक से अधिक विषय का विशेषज्ञ हो सकता है जिसको उस विषय के बारे में गहरी नॉलेज हो सकती है जैसे हमारे लेखक Nitin Soni को ब्लॉग्गिंग, पैसे कमाने, टूरिज्म जैसे विषयो की अच्छी जानकारी है
Note – यह सब जान लेने के बाद आप उस विषय पर अपना ब्लॉग बिलकुल भी शुरू न करे जिसकी आपको सही जानकारी नहीं है ऐसे में उस विषय पर ब्लॉग शुरू करना सही नहीं है जिस पर बड़े बड़े ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमा रहे है
Kya Blogging Apke Liye Sahi Hai? – क्या ब्लॉग्गिंग आपके लिए सही है?
क्या आपके लिए Blogging सही है देखिए यह फैसला केवल आपका होना चाहिए लेकिन आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने Blogging करने के फैसले को एक सफल ब्लॉगर बनकर सही साबित कर सकते है इसमें आपको अपने अंदर केवल तीन चीजों को देखना है
आप इन तीनो सवालो को अपने आप से Blogging करने के लिए पूछ सकते है –
- क्या आप किसी विषय पर लिख सकते है
- क्या आप केवल पैसे के लिए ब्लॉग्गिंग करना चाहते है
- क्या आपके अंदर सबर की कमी है
क्या आप किसी विषय पर लिख सकते है?
अगर को व्यक्ति Blogging करना चाहता है तब उसका किसी एक विषय पर लिखने के ऊपर पूरा विश्वाश होना चाहिए ऐसा इसलिए क्योकि आपको किसी ऐसे विषय की जानकारी होना जरुरी होता है जिसके ऊपर आपने अपना ब्लॉग शुरू किया होता है
ब्लॉग्गिंग में Content is King होता है ऐसे में अगर आपका कंटेंट अच्छा नहीं है तब आपके द्वारा दिया गया ब्लॉग्गिंग में समय, पैसा और मेहनत सब बेकार हो जाता है लेकिन अगर आपको लिखना पसंद होता है
तब आप अपने करियर में लिखने से कभी भी पीछे नहीं हटते है लेकिन जिस व्यक्ति को लिखना पसंद नहीं है तब वह व्यक्ति कभी Blogging जैसी फील्ड में अपना नाम नहीं बना पता है वह व्यक्ति केवल अपना समय बर्बाद करने के लिए ब्लॉग्गिंग जैसे काम करते है
क्या आप केवल पैसे के लिए ब्लॉग्गिंग करना चाहते है?
देखिये पैसा आजकल हर व्यक्ति की जरुरत है लेकिन जो लोग YouTube Videos पर बड़े बड़े ब्लॉगर की कमाई को देखने के बाद केवल पैसे कमाने के लिए ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तब ऐसे लोग Blogging में सफल बहुत मुश्किल से हो पाते है
आजकल यूटूब वीडियो पर ब्लॉगर की कमाई कोई देखकर लोग पैसे के पीछे भागने लग जाते है और नए ब्लॉगर में यह बात ज्यादा देखने को मिलती है हाँ लेकिन YouTube Videos का उद्देश्य केवल नए ब्लॉगर को Blogging करने के लिए मोटीवेट करना होता है
लेकिन जब तक कोई ब्लॉगर आपने काम को एक पैशन के रूप में नहीं बनाएगा वह सफल नहीं हो सकता है हाँ कुछ ब्लॉगर है जो सफल हो जाते है लेकिन वह चीजों को सीखते – सीखते और गलती करते – करते सफल होते है
क्या आपके अंदर सबर की कमी है?
अगर आप भी Blogging करना चाहते है तब आपको अपने अन्दर सबर को जगह देनी होगी क्योकि यह Blogging बहुत मेहनत का काम होने के साथ साथ यह आपको सफल बनाने में कभी कभी जरुरत से ज्यादा समय लगा देता है
कुछ ब्लॉगर इस बात का जीकर “Blogging को दो दिन का काम नहीं होता है” की बात को बोलकर करते है लेकिन नए लोग इसको बहुत जल्दी नजर अंदाज कर देते है क्योकि यह आपका एक लम्बा समय बिना सफलता के लेता है
जिसमे आपको पैसे भी नहीं मिलते है क्योकि इसमें आपको कंटेंट लिखने के साथ बहुत काम करने होते है जो ब्लॉगर केवल ब्लॉग को डिज़ाइन करना और कंटेंट लिखने तक ही समझते है उनको ब्लॉग्गिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है
इसमें आपको ब्लॉग को प्रमोट करना, ब्लॉग को डिज़ाइन करना, SEO करना, कंटेंट लिखना, सबर रखना जैसे बहुत सारे काम होते है जिनको समझने और सही प्रकार से करने में आपको समय लगाना पड़ता है
ध्यान रखे एक कठिन परिश्रम आपको ब्लॉग्गिंग में सफल बना सकता है ब्लॉग्गिंग आपको हर जगह सिखने को मिल जाती है हमने भी आपको NS Article पर ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित बहुत सारे विषयो के बारे में जानकारी दी है
लेकिन आपको यह समझना होगा कि यहाँ कोई शार्ट तरीका नहीं है सबको आगे बढ़ने में समय लगता है आप अपना काम सही तरीके से करे एक दिन आपको इसमें सफलता जरूर मिलेगी
आपको ब्लॉग्गिंग में यूजर को खुश करना है इसके बाद इससे होने वाली कमाई आपको खुश कर देती है
Read This Articles:-
- 500+ Web 2.0 Submission Website List
- 100+ Social Bookmarking Website List
- 630+ Profile Creation Website List
- 30+PR Submission Website List
- 100+ PDF Submission Website List
- 50+ Image Submission Website List
- गेस्ट पोस्ट किसे कहते हैं? सम्पूर्ण इनफार्मेशन ( Benefits )
- 600+ Forum Submission Website List
- 170+ Directory Submission Website List
- 970+ Article Submission Website List
FAQ
मुझे लिखना पसंद नहीं हैं, क्या में ब्लॉगिंग कर सकता हूँ?
अगर इसका जवाब आप मुझे लेना चाहते है तब मैं आपको ऐसे में ब्लॉग्गिंग करने की सलाह नहीं दूंगा आप ब्लॉग्गिंग की जगह कुछ ओर काम कर सकते है जैसे – यूट्यूब, इंस्ट्राग्राम इन्फ्लुएंसर आदि
क्या अपने फायदे और नुकसान क्या हैं ब्लॉगिंग है?
ब्लॉगिंग में कितने दिनों में सफलता मिल जाती है?
ब्लॉग्गिंग में आपको सफल होने के लिए सबर रखने की जरुरत होती है क्योकि आपको ब्लॉग्गिंग में एक सफल ब्लॉगर बनने में 6 महीने से लेकर 2 साल तक का समय लग सकता है
ब्लॉगर फेल क्यों होते हैं?.
जब कोई ब्लॉगर अपने ब्लॉग के विषय के लिए उद्देश्यपूर्ण, आकर्षक सामग्री को नहीं बना पता है तब वह ब्लॉगर अपने ब्लॉग्गिंग करियर में फ़ैल हो जाता है
ब्लॉग का मुख्य नुकसान क्या है?
आपने क्या सीखा?
आज मैंने आपको Kya Blogging Apke Liye Sahi Hai यानि Blogging आपके लिए सही है या नहीं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है
अगर आपका ध्यान ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने पर है तब आपको एक सफल ब्लॉग बनाने में बहुत मुश्किल हो सकती है इसीलिए आपको ब्लॉग्गिंग पर ध्यान रखना है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Kya Blogging Apke Liye Sahi Hai” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: Online Job Kaise Kare? Best 13 Ways Best Complete Guide 2023 » NS Article