Instagram Account Manager Kaise Bane: – आ गए सभी Instagram User? इंस्टाग्राम अकाउंट मेनेजर कैसे बने? आजकल हर कोई व्यक्ति ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है ऐसे में आप एक इंस्टाग्राम अकाउंट मेनेजर बनकर पैसे कमा सकते है
वर्तमान में Instagram का उपयोग भारत में सबसे अधिक किया जाता है इसका सबसे बड़ा कारण भारत में टिकटोक बेन होने के बाद Instagram Reels का शुरू होना है इसीलिए आजकल भारत में Instagram Manager की बहुत अधिक डिमांड है
आजकल भारत में युवा प्रोफेशन क्रिएटर बनने के सपने देखते है ऐसे में यहाँ पर बहुत सारे काम करने होते है जिसमे Stories Maker, Post Publishing, Traget ऑडियंस आदि काम होते है
ऐसे में सभी प्रोफेशनल लोगो को अपने ब्रांड को अधिक पोपुलर बनाने के लिए Manager की जरुरत होती है ऐसे में अगर आप एक Instagram Manager बनना चाहते है तो आपको Instagram अकाउंट को सही तरह से Manager करना आना चाहिए
ऐसे में हमारी रिसर्च के अनुसार ऐसे बहुत सारे लोग है जो इन्टरनेट पर यह सर्च करते है कि इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर कौन होते हैं?, इंस्टाग्राम मैनेजर जॉब क्या है? कैसे करे?, इंस्टाग्राम मैनेजर कौन होते है?, इंस्टाग्राम मैनेजर क्या करते है?,
यही कारण है कि आज हम NS Article पर इस लेख में Instagram Account Manager के बारे में जानकारी देंगे चलिए अब हम इंस्टाग्राम मैनेजर कौन होते है? के बारे में जान लेते है –
Ads Instagram Manager ( एड्स इंस्टाग्राम मैनेजर )
यह इंस्टाग्राम मैनेजर ब्रांड के लिए एडवरटाइजर सम्बंधित कार्य देखते है यह आपके ब्रांड के प्रचार और आपके द्वारा किये जाने वाले प्रचार को देखते है यही कारण है कि यह इंस्टाग्राम मैनेजर ब्रांड के लिए सभी एड्स डील करते है
इसके साथ यह इंस्टाग्राम मैनेजर ब्रांड को Ads के माध्यम से मिलने वाले सभी परिणाम के रिजल्ट को देखते है जिसके बाद वह आगे की रणनीति देखते है
दृश्य इंस्टाग्राम मैनेजर ( Visual Instagram Manager )
कहानियां इंस्टाग्राम मैनेजर ( Stories Instagram Manager )
यह इंस्टाग्राम मैनेजर ब्रांड के लिए स्टोरीज बनाने का काम मुख्य रूप से करते है इसमें यह स्टोरीज बनाना, स्टोरीज सही समय पर पब्लिश करना. अकाउंट के इंगेजमेंट और एनालिटिक्स पर ध्यान देना आदि काम करते है
यह मेनेजर आपके अकाउंट पर सभी स्टोरीज को आटोमेटिक शेड्यूल कर देते है यही कारण है इस मेनेजर को Instagram Stories Manager कहते है
इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनने के लिए आपको क्या क्या आना चाहिए?
इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनने के लिए आपके अन्दर नीचे बताई गई बाते होनी चाहिए
- Instagram Account मैनेजर बनने के लिए आपका एक Instagram विशेषज्ञ होना जरुरी होता है इसके साथ आपको बिक्री को बढ़ाने के लिए प्रोडक्ट अधिक से अधिक सेल करना आना चाहिए
- इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर की सही तरह से Writing करनी आनी चाहिए क्योकि Instagram पर कंटेंट टेक्स्ट, कमेंट के रिप्लाई देने में और Capture लिखने में टेक्स्ट कंटेंट लिखना आना चाहिए
- Instagram Account का सम्पूर्ण ज्ञान इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर को होना बहुत जरुरी होता है इसमें इंस्टाग्राम पर मोजुदा ट्रेंड को देखना और पहेचान करना बहुत जरुरी होता है ऐसा करके आप Instagram पर सही ऑडियंस को टारगेट करके ऑडियंस इनक्रीस करते है
- इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर को रचनात्मक तकनीकें आनी चाहिए इसके साथ आपको नेटवर्क मार्केटिंग की जानकारी होना बहुत जरुरी होता है इसमें आपको क्लाइंट के साथ अच्छे सम्बन्ध बनाना आना चाहिए
- Instagram Account मैनेजर को अकाउंट के एनालिटिक्स को सही प्रकार से Analyze करना आना चाहिए क्योकि इसके बाद आप Instagram अकाउंट को अधिक Grow कर सकते है
- इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर को Instagram पर होने वाली समस्या का समाधान करना आना चाहिए क्योकि क्रिएटर के Followers में हैटर और पसंद करने वाले लोग दोनों होते है ऐसे में इन लोगो को संभालना आना बहुत जरुरी होता है जिससे हैटर ब्रांड को किसी प्रकार से नुकसान न पहुचाये
- इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर की इंग्लिश भाषा में सही पकड़ होनी जरुरी होती है क्योकि आप कई बड़े बड़े ब्रांड और कंपनी के साथ बाते करते है
Instagram Manager Hone Ke Fayde Kya Hai? – इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर जॉब करने के फायदे क्या है?
इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर जॉब करने के फायदे निमंलिखित होते है –
- इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर जॉब करने से आप रोजाना कुछ नया सीखते है इससे आप नयी नयी मार्केटिंग से सम्बंधित चीजे सीखते है
- इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर जॉब करके आप अन्य कई प्रोजेक्ट पर भी ऑनलाइन काम करके अधिक पैसे कमा सकते है
- Instagram Account मैनेजर जॉब को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते है इसके साथ आप सोशल मीडिया मैनेजर, सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट, डिजिटल मार्केटर्स, मार्केटिंग डायरेक्टर्स आदि सीखते है
- इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर का काम भविष्य में अधिक उचाई हासिल करने वाला काम है यही कारण है कि यह आपका करियर सुरक्षित बनाता है
Instagram Manager Hone Ke Nuksan Kya Hai? – इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर जॉब करने के नुकसान क्या है?
इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर जॉब करने के नुकसान निमंलिखित होते है –
- Instagram Account मैनेजर जॉब करने से आपका शेड्यूल सप्ताह के 7 दिनों तक काम करने का होता है ऐसे में आपको यहाँ छुट्टी नहीं मिलती है
- इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर को रोजाना अपने तय शेड्यूल के अनुसार यूजर की कमेंट्स का जवाब देना होता है ऐसे में यह अधिक मेहनत वाला काम हो जाता है
Instagram Account Manager Kaise Bane? – इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर कैसे बने?
अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनना चाहते है तो इसके लिए आप Linkedln का उपयोग कर सकते है इसके साथ आप ऊपर बताये तरीके का उपयोग करके ऑनलाइन जॉब अप्प्लाई कर सकते है
इसके अलावा आप फेसबुक पेज और Instagram Pages के माध्यम से इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर जॉब ढूंड सकते है इसके साथ आप प्रोफेशनल क्रिएटर को Email कर सकते है इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनने का प्रोसेस नीचे बताया गया है –
- अगर आप Instagram Account बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपनी पढाई और नॉलेज को बढ़ाना होता है जिसमे आप पढाई के साथ Instagram को मैनेज करने के लिए मार्केटिंग नॉलेज, सोशल मीडिया मार्केटिंग नॉलेज, क्रिएटिव नॉलेज, ट्रेंड की पहेचान करना
- क्लाइंट से बात करना, इंग्लिश भाषा बोलना आदि काम सिखने चाहिए जिसके बाद आप अपनी नॉलेज को बढ़ाने के लिए एक व्यक्तिगत ब्रांड पर काम करना है जिससे आपको अधिकतर प्रैक्टिकल नॉलेज मिल जाती है
- अब आपको अपने लिए एक बेहतर पोर्टफोलियो बनाना है जिसको आप इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर का काम करने के लिए ब्रांड, व्यक्ति या कंपनी को Emailकर सकते है यहाँ से आपका करियर शुरू होता है जिसके बाद आप धीरे धीरे अपने एक्सपीरियंस को बढाते है
Read This Articles: –
- रोजाना पैसे कैसे कमायें?
- Admob से पैसे कैसे कमायें?
- अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाएं?
- हाउसवाइफ पैसे कैसे कमायें?
- स्पोर्ट्स बेटिंग से पैसे कैसे कमायें?
- मेटा फ़ोर्स से करोड़पति कैसे बने? 1 करोड़ + इनकम?
- मेटा फोर्स से पैसे कैसे कमाए?
- मेटा फ़ोर्स से लखपति कैसे बनें? 1 लाख + इनकम?
- फोर्सेज बिजनेस क्या है?
- दो नंबर से पैसा कैसे कमाए?
- घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए?
- गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- Whatsapp से पैसे कैसे कमायें?
- गाँव में चलने वाला बिज़नस ?
- एक दिन में एक लाख कैसे कमाए?
FAQ
इंस्टाग्राम अकाउंट कौन मैनेज करता है?
साधारण भाषा में इंस्टाग्राम मैनेजर मुख्य रूप से किसी ब्रांड, कंपनी या व्यक्ति के Instagram अकाउंट को मैनेज करने का काम करता है जिसके लिए यह उस कंपनी, व्यक्ति या ब्रांड से पैसे लेता है
क्या आपके पास इंस्टाग्राम मैनेजर हो सकता है?
हाँ, अगर आप Instagram पर अधिक Followers कर लेते है तो ऐसे में आपके पास कोई इंस्टाग्राम मैनेजर हो सकता है क्योकि इंस्टाग्राम मैनेजर मुख्य रूप से प्रोफेशनल व्यक्ति ( जैसे आप ), कंपनी या ब्रांड के लिए उसके इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करता है
आप इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर कैसे बनते हैं?
अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनाना चाहते है तो ऐसे में आपको सबसे पहले अपनी पढाई पूरा करके इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर कार्य से सम्बंधित स्किल को सीखना होगा जिसके बाद आप ऑनलाइन और ऑफलाइन इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर जॉब ढूढ़ सकते है
इंस्टाग्राम मैनेजमेंट क्या है?
क्या मैं अपने इंस्टाग्राम को मैनेज करने के लिए किसी को हायर कर सकता हूं?
हाँ, आप अपने इंस्टाग्राम को मैनेज करने के लिए किसी को हायर कर सकते है लेकीन इसके लिए Instagram पर आपके अधिक Followers होने जरुरी होते है
क्योकि इसके बाद आपकी Instagram से कमाई शुरू हो जाती है जिसके बाद किसी इंस्टाग्राम मैनेजर को हायर कर सकते है
अपने इंस्टाग्राम को मैनेज करने के लिए मुझे किसी को कितना भुगतान करना चाहिए?
यह भुगतान आपके इंस्टाग्राम मैनेजर के एक्सपीरियंस के ऊपर निर्भर करती है जो लगभग $200 से $400 तक या इससे अधिक हो सकती है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको Instagram Account Manager Kaise Bane, इंस्टाग्राम अकाउंट मेनेजर कैसे बने, इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर कौन होते हैं, इंस्टाग्राम मैनेजर जॉब क्या है? कैसे करे, इंस्टाग्राम मैनेजर कौन होते है, इंस्टाग्राम मैनेजर क्या करते है,
इंस्टाग्राम मैनेजर कितने प्रकार के होते है, ऑनलाइन इंस्टाग्राम मैनेजर जॉब कैसे ढूंढें, इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर जॉब करने के नुकसान क्या है, इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर जॉब करने के फायदे क्या है,
इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनने के लिए आपको क्या क्या आना चाहिए के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को Instagram Account Manager Kaise Bane के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…