WordPress Login URL Kaise Change Kare: -आ गए सारे नए ब्लॉगर? क्या आपको अपने WordPress login URL को change करना है? जब आप ब्लॉग्गिंग में अपना करियर बनाने के लिए बहुत मेहनत करते है तब आपको अपने ब्लॉग की सिक्योरिटी का ध्यान रखना बहुत जरुरी है
जब आप अपने किसी ब्लॉग में कंटेंट लिखकर, SEO करके, ब्लॉग का प्रमोशन करके, वेबसाइट का टेक्निकल SEO करके अपने ब्लॉग को एक सफल ब्लॉग बनाते है ऐसे में आजकल इंटरनेट के इस युग में वेबसाइट या ब्लॉग को हैक होने के चांस रहते है
ऐसी में वेबसाइट के ओनर की टेंशन बनी रहती है आजकल वर्डप्रेस वेबसाइट में Brute Force अटैक रोजाना कई वेबसाइट को हैक करता है क्योकि इस अटैक में हैकर अलग अलग यूजर और पासवर्ड को डालकर आपकी वेबसाइट के वर्डप्रेस डैशबोर्ड को लॉग-इन करने की कोशिश करते है
ऐसा इसलिए संभव होता है क्योकि ज्यादातर वेबसाइट का WordPress Admin Login URL आपकी वेबसाइट के यूआरएलके बाद “wp-admin” होता है इसीलिए वर्डप्रेस जैसे लोकप्रिय ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म पर वेबसाइट की सुरक्षा के साथ खतरा बना रहता है
इसीलिए आज मैं आपको वर्डप्रेस वेबसाइट की सिक्योरिटी को सुरक्षित करने के लिए WordPress Login URL Kaise Change Kare के बारे में बताऊंगा जिसके बाद आपकी वेबसाइट को हैकर से सुरक्षित रखने में आपको मदत मिलेगी
क्योकि इसके बाद आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट पर Brute Force जैसे हैकिंग अटैक का खतरा कम हो जायेगा ऐसा करने से हैकर आपके लॉग-इन यूआरएल पेज तक पहुंच नहीं पाते है
अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के login page URL को बदलना मुश्किल नहीं है आपको इसके लिए वर्डप्रेस में प्लगइन की मदत मिल जाती है इसके साथ जब आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट का लॉगइन पेज यूआरएल बदल जाता है
उसके बाद अगर आप वो यूआरएल ब्राउज़र में डालते है तब वहां आपको 404 not found error दिखाई देता है
WordPress Admin Login URL Change Karna Kyo Jaruri Hai?
हर ब्लॉगर अपने ब्लॉग या वेबसाइट को सुरक्षित रखना चाहता है क्योकि वर्डप्रेस के एडमिन यूआरएल के माध्यम से हैकर के द्वारा वर्डप्रेस वेबसाइट हैक होने के चांस ज्यादा रहते है इसको ध्यान में रखकर सभी ब्लॉगर हैकर को अपने Admin Login Page तक पहुंचने से रोकते है
क्योकि वर्डप्रेस की वेबसाइट का Admin Login Page यूआरएल समान होता है ऐसे में Brute force attacking का खतरा बना रहता है


इस हैकिंग Technique में हैकर आपकी लॉगिन पेज तक पहुंचकर विभिन्न प्रकार के usernames, Passwords को डालकर आपके वर्डप्रेस डैशबोर्ड में ओपन होने की कोशिश करते है
वैसे आजकल वर्डप्रेस में ऐसे बहुत सारे प्लगइन है जो वेबसाइट की सिक्योरिटी को Hide कर देते है इसके बाद हैकर आपके लॉगइन लिंक तक नहीं पहुंच पाते है
WordPress Login URL Kaise Change Kare? | वर्डप्रेस लॉग-इन यूआरएल कैसे चेंज करे?
वर्डप्रेस वेबसाइट में “WordPress Login URL” चेंज करने के लिए मैं आपको वर्डप्रेस में दो वर्डप्रेस प्लगइन के माध्यम से WordPress Login URL चेंज करना बताऊंगा जिसके बाद आप अपने वर्डप्रेस लॉगइन पेज के यूआरएल को बदल सकते है
WPS Hide Login वर्डप्रेस प्लगइन के माध्यम से WordPress Login URL कैसे बदले
अगर आप “WPS Hide Login” प्लगइन की मदत लेते है तब इसके लिए आप नीचे बातए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है क्योकि यह एक पॉपुलर वर्डप्रेस प्लगइन है जिसका आज लगभग 3 लाख से ज्यादा लोग उपयोग कर रहे है
क्योकि यह प्लगइन आपके पेज की Request को आपके द्वारा तय किये गए यूआरएल पर दिखाता है –
- सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड को लॉग-इन करना है
- इसके बाद आपको अपने वर्डप्रेस के लेफ्ट साइड मेनूबार में Plugins के ऑप्शन पर जाना है
- अब आपको ऊपर दिए गए Add New के ऑप्शन पर जाना है
- इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में “WPS Hide Login” लिखकर सर्च करना है
- अब आपको “WPS Hide Login” को Install करके Activate कर लेना है
- इसके बाद आपको वर्डप्रेस में Settings के ऑप्शन पर जाकर “WPS Hide Login” का ऑप्शन मिलता है आपको इस पर जाना है
- अब आपको Wp-Admin लिखा मिलता है जो आपका Default URL होता है जिसको आपको बदलना है
- इसके नीचे आपको वह यूआरएल लिखना है जिसको आप अपने Wp-Admin को बदलकर लिखना चाहते है
Note – जैसे वर्डप्रेस एडमिन लॉग-इन यूआरएल https://YourDomainname/Wp-Admin है आप इसमें Wp-Admin की जगह यूआरएल में अपनी इच्छा अनुसार नाम डालकर यूआरएल बना सकते है
इसके बाद आप अपने नए WordPress Login URL के माध्यम से अपना Username और Password डालकर अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगइन होते है यह आपकी वेबसाइट की सिक्योरिटी को बढ़ा देता है
इसमें आपको Redirection URL का option देखने को मिलता है जिसके बाद यह आपके https://YourDomainname/Wp-Admin वाले पेज पर यूजर को 404 पेज दिखाता है
Hide My WP वर्डप्रेस प्लगइन के माध्यम से WordPress Login URL कैसे बदले
Hide My WP प्लगइन का उपयोग आप अपने “WordPress Login URL” चेंज करने के लिए कर सकते है वर्डप्रेस का यह प्लगइन आपकी वेबसाइट की सिक्योरिटी को बढ़ा देता है वर्डप्रेस का या प्लगइन आपको register, forgot password और logout URLs change करने के ऑप्शन देता है
अगर वर्डप्रेस पर आपका कोई Multi-author blog है तब आपके लिए यह वर्डप्रेस प्लगइन एक बेस्ट ऑप्शन है जिसका उपयोग आप अपने “WordPress Login URL” चेंज करने के लिए कर सकते है
- सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड को लॉग-इन करना है
- इसके बाद आपको अपने वर्डप्रेस के लेफ्ट साइड मेनूबार में Plugins के ऑप्शन पर जाना है
- अब आपको ऊपर दिए गए Add New के ऑप्शन पर जाना है
- इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में “Hide My WP” लिखकर सर्च करना है
- अब आपको “Hide My WP” को Install कर लेना है
- अब आपको इसमें अपनी Email Id डालकर इस प्लगइन को Activate कर लेना है
- इसके बाद आप Login Settings में अपना नया लॉगइन यूआरएल बना सकते है
- इसके बाद आप “wp-admin”के ऑप्शन को बंद करके अपने 404 पेज को हटाकर यूजर को अपने ब्लॉग के होम पेज पर Redirect कर सकते है
आपने क्या सिखा?
आज मैंने आपको WordPress का लॉग-इन यूआरएल कैसे चेंज करे के बारे में सभी जानकारी दी है आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को सुरक्षित बनाने के लिए अपने लॉग-इन पेज यूआरएल को बदल सकते है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “WordPress Login URL Kaise Change Kare” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
1 thought on “WordPress Login URL Kaise Change Kare? सम्पूर्ण जानकारी Best गुइड 2023”