Media Net Se Paise Kaise Kamaye : – आ गए सभी लोग? मीडिया डॉट नेट से पैसे कैसे कमाए?, मीडिया डॉट नेट क्या है? क्या आप गूगल Adsense से परेशान है? क्या आपने Media.Net के बारे में सुना है
क्योकि आज हम NS Article के इस लेख के माध्यम से मीडिया डॉट नेट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है आज के इस इन्टरनेट के युग में लोग ऑनलाइन काम करने लगे है ऐसे में जब लोग ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने के बारे में सोचते है
तो उनको सबसे अधिक सही तरीका ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग करने का लगता है यही कारण है कि लगभग सभी ब्लॉगर Media.Net के नाम को पहले से जानते है क्योकि यह एक एड्स नेटवर्क है
जिसकी जरुरत ब्लॉगर को मुख्य रूप से अपने ब्लॉग पर एड्स लगाने के लिए पड़ती है
ऐसे में यह सभी लोग सर्च इंजन में यह सर्च करते है कि Media Dot Net Se Paise Kaise Kamaye?, मीडिया.नेट से 10000 हजार रुपये कैसे कमाए?, मीडिया.नेट से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?,
मीडिया.नेट से पैसे कैसे कमाए?, मीडिया.नेट एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
कुछ नए ब्लॉगर ऐसे है जो अपने ब्लॉग पर Google Adsense की हाई गाइडलाइन्स के कारण अपना ब्लॉग पर अप्रूवल नहीं ले पाते है ऐसे में यह Media.Net इनके लिए एक वरदान है अगर आपको भी ब्लॉग पर गूगल Adsense का अप्रूवल लेना मुश्किल लग रहा है
तो ऐसे में आप भी Media.Net से जुड़ सकते है आज ऐसे भी कई ब्लॉगर इंडिया में है जिनका Adsense अकाउंट Disable हो जाता है क्योकि एक बार जब आपका गूगल Adsense अकाउंट डिसएबल हो जाता है
तब आप इस अकाउंट का उपयोग एड्स लगाकर कमाई करने के लिए नहीं कर सकते है लेकिन Media.Net पर आपको ऐसा कोई खतरा देखने को नहीं मिलता है
इसीलिए सभी बड़े बड़े ब्लॉगर का कहना है कि मीडिया.नेट दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एडवरटाइजिंग नेटवर्क है जो कि एक कंटेक्सुअल एड्स नेटवर्क है अथार्थ यह एड्स नेटवर्क केवल टेक्स्ट कंटेंट में एड्स लगाता है
इसीलिए अधिकतर ब्लॉग ओनर Media.Net का उपयोग करते है यही कारण है कि जब हमारे पुराने यूजर को Media.Net के बारे में सही जानकारी चाहिए थी तो इसीलिए आज हम Media.Net के बारे में सब कुछ आपको बताने वाले है
चलिए अब हम Media.Net क्या है के बारे में जान लेते है
Media.Net Kya Hai in Hindi? – मीडिया.नेट क्या है हिंदी में
“मीडिया.नेट” एक विश्वनीय एडवरटाइजर कंपनी है जिसके माध्यम से हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट में एड्स लगा सकते है इसीलिए अगर आप एक वेबसाइट ओनर है तो ऐसे में आप अपने ब्लॉग पर मीडिया.नेट का अप्रूवल ले सकते है और,
अपने ब्लॉग पर मीडिया.नेट के एड्स लगाकर पैसे कमा सकते है वर्तमान में Media.Net को गूगल Adsense का बेस्ट अल्टरनेटिव माना जाता है इसका ब्लॉगर को सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि यह मीडिया.नेट CPM पर कार्य करता है
इसीलिए अगर आप इसका अप्रूवल अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लेते है तो ऐसे में आपको पेज व्यू के भी पैसे दिए जाते है
इसकी यही बात इस एड्स नेटवर्क को सभी ब्लॉगर की दूसरी पसंद बनाती है हाँ, Media.Net की प्राइवेसी पालिसी स्ट्रोंग है यही कारण है कि अगर आपको इससे अपना ब्लॉग पर अप्रूवल लेना है
तो इसके लिए आपको मेहनत करनी होगी अगर आपके ब्लॉग पर इस एड्स नेटवर्क का अप्रूवल गई तो इसके बाद अगर गलती से आये क्लिक पर भी आपको पैसे दिए जाते है आज वर्तमान में Media.Net पर कम से कम 800 से अधिक लोग काम करते है
क्योकि इस मीडिया.नेट को YAHOO और BING के द्वारा संचालित किया गया है अथार्थ डेवलप किया है
Media.Net Vs Google Adsense? – मीडिया.नेट और गूगल Adsense में से किसे चुने?
अगर आप एक पुराने ब्लॉगर है तो आपको इस सवाल का जवाब पता होगा लेकिन अगर आप एक नए ब्लॉगर है और आपके ब्लॉग पर गूगल Adsense का अप्रूवल नहीं मिल रहा है तो ऐसे में आप अपने ब्लॉग पर Media.Net का अप्रूवल प्राप्त कर सकते है
क्योकि सभी ब्लॉगर के लिए यह Media.Net गूगल Adsense के बाद आता है लेकिन अगर आपको GOOGLE Adsense का अप्रूवल मिल रहा है तो आपको वह लेना चाहिए क्योकि यह यह दोनों नेटवर्क CPM ( सीपीएम ) और CPC पर काम करता है
लेकिन यह मीडिया.नेट ब्लॉग की इंग्लिश भाषा को सबसे अधिक महत्त्व देकर अप्रूवल देता है लेकिन यहाँ Adsense की बात करे तो वह अधिकतर सभी भाषा को सपोर्ट करता है इसके साथ अगर आप Media.Net का अप्रूवल लेना चाहते है
तो आपके ब्लॉग पर UK, कनाडा और US का ब्लॉग ट्रैफिक होना जरुरी है लेकिन गूगल Adsense पर ऐसी कोई शर्त नहीं है
Media.Net Important in Hindi? – मीडिया.नेट पर अप्प्लाई करने के लिए क्या जरुरी है?
मीडिया.नेट पर अप्प्लाई करने के लिए कुछ चीजो की जरुरत है जिनका पूरा होना बहुत महत्वपूर्ण होता है –
- Media.Net उस ब्लॉग या वेबसाइट को अप्रूवल जल्दी देता है जिस पर यूनिक कंटेंट पब्लिश किया गया होता है इसीलिए आपको कंटेंट कॉपी नहीं अपलोड करना है
- आप जिस ब्लॉग को Media.Net से अप्रूवल लेना चाहते है उस पर कनाडा, UK और US से लगभग 15% ट्रैफिक होना जरुरी होता है
- आपके उस ब्लॉग के कंटेंट की Quality High होनी चाहिए जिस पर आप Media.Net का अप्रूवल लेना चाहते है
- आपके Media.Net का अप्रूवल कराने वाले ब्लॉग की अलेक्सा रैंकिंग 1 मिलियन के अन्दर होनी जरुरी होती है
- अगर आप अपने ब्लॉग पर मीडिया.नेट का अप्रूवल लेने के लिए अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिए आपके ब्लॉग की लैंग्वेज इंग्लिश होनी जरुरी है क्योकि Media.Net हिंदी ब्लॉग को अप्रूवल नहीं देता है
- आप मीडिया.नेट से $100 पुरे होने पर अपने PAYPAL अकाउंट में ले सकते है
Media.Net Me Blog Apply Kaise Kare? – मीडिया.नेट के लिए अप्प्लाई कैसे करे?
Media.Net पर ब्लॉग को Apply करना बहुत आसान है जिसके लिए आप हमारे नीचे बताये गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है –
नोट – यहाँ पर आप एक एप्लीकेशन फॉर्म भरते है जिसके बाद अप्रूवल मिलने में कम से कम 3 दिन का समय लग जाता है जिसका मेल आपको आपकी ईमेल आईडी पर प्राप्त हो जाता है
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने डिवाइस के ब्राउज़र के माध्यम से Media.Net वेबसाइट पर विजिट करना है जिसके बाद आप यहाँ Sign Up पर क्लिक करते है ( वेबसाइट पर जाने के लिए अपने ब्राउज़र में Https://www.media.net लिखकर सर्च करते है
- अब आप यहाँ पर अपनी कुछ डिटेल्स डालते है जिसमे आप सबसे पहले वाले Your Website के बॉक्स में अपने ब्लॉग का यूआरएल, नीचे बॉक्स में अपना एक्टिव मोबाइल नंबर,
- इसके बाद अपनी एक्टिव ईमेल आईडी भरकर नीचे Get Started के बटन को दबा देना है अब आप यहाँ पर अपनी Email Verify करते है
- इसके बाद आप यहाँ अपना अकाउंट Sign In कर लेते है बस इतना काम करने के बाद आपने अपने इस ब्लॉग को अप्रूवल के लिए भेज दिया है अब 2 से 3 दिन में आपकी ईमेल आईडी पर अप्रूवल होने का आपको मेल प्राप्त होगा
- जिसमे आपको एक लिंक मिलेगा जब आप उसको ओपन करेंगे आपको वहां Media.Net का लॉग इन पासवर्ड बनाना होता है
- जिसके बाद आप यहाँ अपना अकाउंट लॉग इन करके Ads Unit Create से एड्स यूनिट बनाकर अपने ब्लॉग पर लगा सकते है जिसके बाद Media.Net का एड्स आपके ब्लॉग पर दिखाई देने लग जाता है
Media Net Se Paise Kaise Kamaye? – मीडिया.नेट से पैसे कैसे कमाए?
जब आपके ब्लॉग को मीडिया.नेट का अप्रूवल मिल जाता है तो इसके बाद आप अपने ब्लॉग के लिए एड्स यूनिट क्रिएट करके अपने ब्लॉग में लगा देते है अब इसके बाद आपके ब्लॉग पर एड्स दिखाई देते है
जिसके बाद जब लोग आपके ब्लॉग पर अधिक से अधिक क्लिक करते है तो ऐसे में आप मीडिया.नेट से पैसे कमाते है
गूगल Adsense में अकाउंट Disable क्यों होता है?
क्योकि Google Adsense “अकाउंट लेवल एक्शन” में काम करता है ऐसे में अगर आपके अकाउंट में गूगल Adsense की किसी भी गाइडलाइन्स का पालन नहीं किया जाता है तो आपके अकाउंट को Disable किया जाता है
लेकिन मुख्य से अधिकतर गूगल Adsense अकाउंट डिसएबल होने का कारण वेबसाइट या ब्लॉग पर Invalid ट्रैफिक और क्लिक होना होता है
Contextual Ads Kya Hai in Hindi? – कंटेक्सुअल ऐड्स क्या है हिंदी में
“कंटेक्सुअल ऐड्स” वह एड्स होते है जिनको किसी ब्लॉग या वेबसाइट के टेक्स्ट कंटेंट के अनुसार लगाया जाता है यह एड्स मुख्य रूप से ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल में लगाए जाते है जिसके बाद उस ब्लॉग या वेबसाइट का Ads Revenue बढ़ जाता है
इस कारण यह है कि इन कंटेक्सुअल एड्स में कंटेंट के टेक्स्ट से मिलते हुए एड्स लगाए जाते है जिसके बाद यूजर उसको कंटेंट का भाग समझकर क्लिक करता है
आप सब जानते है आज के समय में लगभग 70% मोबाइल के माध्यम से सर्च इंजन का उपयोग करते है ऐसे में यूजर के एक्सपीरियंस को उसके मोबाइल की स्क्रीन के अनुसार रखने के लिए यह एड्स बहुत महत्वपूर्ण होते है
क्या दुसरे ब्लॉग पर मीडिया.नेट का अप्रूवल लेने के लिए नया अकाउंट बनाना होता है?
नहीं, ऐसा नहीं है जब आप एक बार अपना मीडिया.नेट अकाउंट बना लेते है तो इसके बाद आपको उसमे दुसरी वेबसाइट या ब्लॉग को Add करने का आप्शन देखने को मिल जाता है
लेकिन अगर आपके दुसरे ब्लॉग ने भी मीडिया.नेट की जरुरी गाइडलाइन्स को फॉलो किया हुआ है तो ऐसे में आपके ब्लॉग को अप्रूवल मिल जाता है लेकिन अगर ऐसा नहीं है, तो ऐसी स्थिथि में आपको Reject भी कर सकते है
Read More Articles: –
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमायें?
- अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमायें?
- आर्टिकल राइटिंग से पैसे कैसे कमायें?
- पैसे कमाने वाला ऐप ( रोजाना कमाए 5000 रुपए )
- BHIM से पैसे कैसे कमाए
- हर दिन 500, 1000, 5000 से लाख लाखो पैसे कमाए?
- डेली कमाएं $ में कमायें
- एक दिन में एक लाख कैसे कमायें?
- मेटा फ़ोर्स से करोड़पति कैसे बने?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमायें?
- डॉलर में पैसे कैसे कमायें?
FAQ
मीडिया नेट कितना भुगतान करता है?
अगर इम्प्रैशन की बार करू तो मीडिया.नेट हर 1000 इम्प्रैशन पर लगभग 5 डॉलर का भुगतान अपने हर यूजर को करता है यही कारण है कि अगर आपके ब्लॉग पर डेली 1000 इम्प्रैशन आ रहे है तो ऐसे में भी आप लगभग $5 रोजाना नियमित रूप से कमा सकते है
मीडिया.नेट से कितने पैसे निकाल सकते है?
जब आपके मीडिया.नेट अकाउंट में लगभग $100 डॉलर पुरे हो जाते है तो इसके बाद आप पेमेंट अपने Paypal अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है
मीडिया.नेट किसकी कंपनी है?
मीडिया.नेट को Yahoo और Bing दोनों ने मिलकर शुरू किया है
मीडिया.नेट से अधिक पैसे कैसे कमाए?
मीडिया.नेट से अधिक अथार्थ ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको अपने मीडिया.नेट के अप्रूवल वाले ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ाना होगा जिसके बाद आपकी मीडिया.नेट में कमाई बढ़ जाती है
आपने क्या सिखा
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…