Typing Se Paise Kaise Kamaye: – आ गए सभी लोग? टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए?, आजकल भारत में हर कोई व्यक्ति टाइपिंग करके कमाई करना चाहता है यही कारण है कि वर्तमान में ऐसे बहुत सारे लोग है
जो इन्टरनेट पर सर्च इंजन में यह सर्च करते है कि भारत में टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए?, ऑनलाइन टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए?, ऑनलाइन टाइपिंग जॉब से पैसे कैसे कमाए?
हाँ, अगर आपके अन्दर यह टाइपिंग की सबसे बेहतर कला है तो आप इस कला की बेहतर स्किल के माध्यम से भारत में बहुत बढ़िया टाइपिंग जॉब्स कर सकते है क्योकि यह एक ऐसा काम है जिसको कई सारे भारतीय पार्ट टाइम करके पैसे कमा रहे है
यह एक ऐसा काम है जिसको आप अपने घर पर रहकर कर सकते है लेकिन इसके लिए आपकी Typing Speed तेज होना बहुत जरुरी होता है जिसके बाद आप अपने Typing के इस काम को बहुत तेज तरीके से करके अधिक पैसे कमा सकते है
जब से दुनिया में लोक डाउन हुआ है तभी से कंटेंट राइटर की मांग बहुत अधिक बढ़ गई है
पहले के समय में हम केवल किताबो के माध्यम से पढ़ते थे लेकिन वर्तमान में इस टेक्नोलॉजी के बढ़ते युग में Content Writing होने के कारण हम ई बुक, पीडीऍफ़, ब्लॉग के माध्यम से जानकारी पढ़ते है
हमने देख है कि ऐसे बहुत सारे लोग है जो Typing करके पैसे कमाना चाहते है लेकिन उनको इसके बारे में सही जानकारी नहीं है इसीलिए ऐसे में आज हम NS Article पर आपको Typing Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे
चलिए अब हम टाइपिंग करने में जरुरी चीजो के बारे में जान लेते है
टाइपिंग करने के लिए जरुरी चीजे क्या है?
जब आप घर बेठे टाइपिंग करके पैसे कमाने के बारे में सोचते है तो ऐसे में आपको यहाँ पर कुछ महत्त्वपूर्ण चीजो की जरुरत पड़ती है जिनके बारे में नीचे बताया गया है –
- तेज इन्टरनेट कनेक्शन ( वाई फाई या तेज मोबाइल डाटा )
- एक कंप्यूटर या लैपटॉप ( Window या Mac )
- एक मोबाइल फ़ोन ( स्मार्टफ़ोन Android या IOS )
- तेज टाइपिंग स्किल
- एक ईयर फोन ( जरूरत होने पर )
टाइपिंग करके पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
टाइपिंग करके पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका Blogging है क्योकि यहाँ पर आपको 1000 Words के आर्टिकल के कम से कम 300 रुपए मिल जाते है यह आर्टिकल लिखने वाली भाषा पर निर्भर करता है जिसके अनुसार यह पैसे घटते बढ़ते रहते है
Typing Se Paise Kaise Kamaye? – टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए?
वर्तमान में टाइपिंग करके पैसे कमाने के कई तरीके मोजूद है जिन सभी के बारे में नीचे बताया गया है इसीलिए अगर आप Content Writing Jobs के बारे में सर्च कर रहे है तो ऐसे में आपको यह लेख एक बार जरुर पढना चाहिए
- Images से Data Typing करके पैसे कमाए
- Quora पर टाइपिंग से पैसे कमाए
- Voice डाटा Typing करके पैसे कमाए
- ई बुक बेचकर पैसे कमाए
- Captcha टाइपिंग Job करके पैसे कमाए
- Blogging में Typing करके पैसे कमाए
- ट्रांसक्रिप्शन टाइपिंग जॉब करके पैसे कमाए
- कंटेंट राइटिंग करके Typing से पैसे कमाए
- Resume टाइपिंग करके पैसे कमाए
- टाइपिंग डाटा एंट्री करके पैसे कमाए
- Ghost राइटिंग टाइपिंग से पैसे कमाए
Images से Data Typing करके पैसे कमाए
यह Typing करके पैसे कमाने के लिए सबसे आसान तरीका है जिसमे आप Image पर Text Type करते है यह मुख्य रूप से MS Word पर PDF में किये जाने वाला कार्य है
क्योकि आपने देखा होगा कि लगभग हर किताब में Image होती है ऐसे में जब हम PDF बनाते है तो उसमे भी हम Image को डाटा टाइपिंग करके Add करते है आप यह काम कर सकते है इसके लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट पर ऐसी Jobs ढूढ़ सकते है
लेकिन अगर आप किसी वेबसाइट से अपने लिए इस तरह की Content Typing Jobs को ढूंड रहे है तो ऐसे में आपको यह चेक करना होगा कि आप क्या है वेबसाइट सही है इसके बाद आप इस वेबसाइट के पेमेंट प्रोसेस को भी जरुर चेक करे
नोट – इस प्रकार की Jobs के लिए आप Freelancing वेबसाइट का उपयोग कर सकते है
Quora पर टाइपिंग से पैसे कमाए
अगर आप एक ब्लॉगर है तो ऐसे में आप इस बेहतरीन एप्लीकेशन के बारे में जरुर जानते होंगे क्योकि Quora एक लोकप्रिय Question & Answer प्लेटफार्म है जिस पर लोग सवाल पूछते है और जवाब देते है ऐसे में अगर आप यहाँ से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है
तो आपको यहाँ इस प्लेटफार्म पर नियमित रूप से सवालों के उत्तर देने होंगे जिसके बाद आपको Quora का Quora Partner Program Join ईमेल आता है जिसके बाद आपको यहाँ पर कमाई होना शुरू हो जाती है
इसकी सबसे बेस्ट बात यह है कि यहाँ पर आपको कमाई डॉलर में होती है जिससे आप यहाँ से अधिक से अधिक पैसे कमाते है
Voice डाटा Typing करके पैसे कमाए
अगर आपकी Typing स्पीड बहुत अच्छी है तो ऐसे में आप इस काम को कर सकते है क्योकि इस काम के अन्दर आप Voice Clips को टेक्स्ट Typing में बदलते है यह काम मुख्य रूप से MS Word में किया जाता है
आप MS Word पर Voice क्लिप्स को सुनकर टाइप करते है ऐसे काम में आपको भुगतान हर घंटे के लिए किया जाता है इसीलिए आपका Voice Clips जितना बड़ा होता है आपकी कमाई उतनी अधिक होती है
ऐसे प्रोजेक्ट को क्लाइंट और बॉस के बीच में होने वाले संभाषण को Record करके टाइपिंग कराते है इस तरह की Jobs को आप इन्टरनेट पर सर्च कर सकते है
ई बुक बेचकर पैसे कमाए
अगर आप एक अच्छे कंटेंट राइटर है और आपकी Typing स्पीड बहुत अच्छी है तो ऐसे में आप ई बुक बना सकते है जिसको आप ऑनलाइन बेच कर पैसे कमा सकते है लेकिन इस काम को करने के लिए आपको किसी विषय की बेहतर जानकारी होना जरुरी होता है
क्योकि आपके द्वारा बनाया गया Online E Book Course जितना अधिक Quality का होगा लोग इसको उतना अधिक खरीदेंगे जिससे आपको अधिक से अधिक कमाई होगी इसके साथ आप अपनी ई बुक को जितना अधिक Promote करेंगे
आपको उतना अधिक फायदा मिलेगा आप अपने ई बुक को Amazon पर बेच सकते है
Captcha टाइपिंग Job करके पैसे कमाए
यह एक बहुत आसान Typing Job है जिसमें आपको कंप्यूटर और इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत होती है आपने वेबसाइट में देखा होगा कि जब आप किसी वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाकर Sign Up करते है
तो ऐसे में आपको एक Captcha Box में कोड दिखाई देता है जिसको आप नीचे खाली बॉक्स में भरकर यह वेरीफाई करते है कि आप एक इंसान है इस तरीके में आपको अधिक पैसे कमाने के लिए ज्यादा काम करना होता है
यहाँ आपको लगभग 1000 Captcha पर लगभग $1.5 USD मिलते है यह पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाने के लिए एक बढ़िया आप्शन है
Blogging में Typing करके पैसे कमाए
अगर आप एक अच्छे राइटर है और आपकी किसी विषय के बारे में बेहतर जानकारी है तो ऐसे में आप उस विषय पर अपना ब्लॉग शुरू करके पैसे कमा सकते है लेकिन इस काम को करने में आपको बहुत अधिक समय लगता है ऐसे में अगर आप तुरत पासे कमाना चाहते है
तो आप इस काम को केवल पार्ट टाइम में शुरू कर सकते है ब्लॉग्गिंग में सबसे अधिक काम हमारे लिए Typing करना होता है बस आपको अपना ब्लॉग बनाकर उसमे Unique Content नियमित रूप से पब्लिश करते रहना है
जिसके बाद आपके लेख को सर्च इंजन अपने फर्स्ट पेज में रैंक करता है और आपके ब्लॉग को Organic ट्रैफिक देता है जिसके बाद अगर आपके ब्लॉग पर Google Adsense का अप्रूवल है और आपने अपने ब्लॉग पर एड्स लगाये है
तो आप ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाते है इसके साथ आप अपनी कमाई बढ़ाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग अपने ब्लॉग में कर सकते है
ट्रांसक्रिप्शन टाइपिंग जॉब करके पैसे कमाए
हाँ अगर आप सुनकर डाटा को तेज स्पीड के साथ में Typing कर सकते है तो ऐसे में आप यह काम करके पैसे कमा सकते है इसमें आप English फिल्म में सभी बोल को नीचे टाइपिंग करके Capture में लगाते है
जिससे उस मूवी को अन्य भाषा का ज्ञान रखने वाले लोग भी समझ सकते है बस आपको इसमें हर बोल को टेक्स्ट के रूप में टाइप करना होता है यह एक तरह से ट्रांसलेशन कार्य होता है
लेकिन इस काम को करने के लिए आपको भारत में बोली जाने वाली कई भाषा का ज्ञान होना बहुत जरुरी होता है ऐसे काम को आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर ढूंड सकते है
कंटेंट राइटिंग करके Typing से पैसे कमाए
अगर आप एक अच्छे कंटेंट राइटर है तो आप ब्लॉग के लिए कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा सकते है क्योकि वर्तमान में ऐसे बहुत सारे ब्लॉग ओनर है जो अपने ब्लॉग पर कंटेंट लिखने के लिए अच्छे कंटेंट राइटर की तलाश में होते है ऐसे में आप यहाँ पर काम कर सकते है
ऐसे काम को ढूढने के लिए आप फेसबुक ग्रुप्स और फ्रेलान्सिंग वेबसाइट का उपयोग कर सकते है क्योकि यहाँ पर आपको आसानी से Content Writing की Job मिल जाती है
लेकिन इस काम के लिए आपके पास हिंदी और इंग्लिश भाषा की सही जानकारी, तेज Typing स्पीड, इन्टरनेट कनेक्शन और लैपटॉप की जरुरत होती है आप Content Writing की जॉब के लिए Crowd content,
Content writers आदि वेबसाइट का उपयोग कर सकते है खुद का ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग करना एक मुश्किल काम है ऐसे में यहाँ पर आप कंटेंट राइटिंग का काम बाकि लोगो के लिए कर सकते है
- Content Writing in Hindi?
- High-Quality Content in Hindi?
- Article Writing in Hindi?
- Content is King in Hindi?
कंटेंट राइटिंग जॉब कैसे ढूढे?
जब आप Article Writing करके पैसे कमाने के बारे में सोच लेते है तो यहाँ पर आपके मन में यह सवाल होता है कि आप Freelance पर कंटेंट राइटिंग जॉब कैसे ढूंड सकते है
लेकिन इसके लिए आप सोशल मीडिया फेसबुक पर कंटेंट राइटिंग से सम्बंधित फेसबुक ग्रुप को Join कर सकते है यहाँ लोग खुद आपके लिए काम लेकर आते है
Resume टाइपिंग करके पैसे कमाए
हाँ आप अपने घर बेठे Resume बनाकर पैसे कमा सकते है बस इस काम को करने के लिए आपको अपने कुछ सुन्दर सुन्दर Resume Format तैयार करने होंगे जिसके बाद आप उस Resume में अपने कस्टमर की डिटेल्स भरकर उससे पैसे कमा सकते है
आप अपने इस काम के बारे में फ्रीनासिंग पर भी मेंशन करके ऑनलाइन रिज्यूम बनाने का काम लेकर अधिक कमाई कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको अपनी प्रोफाइल में कुछ सुन्दर रिज्यूम सैंपल के लिए अपलोड करने होगे
जिसको देखकर लोग आपको अधिक काम देंगे अगर आपको यह काम नहीं आता है तो बहुत कम समय में आप इस काम को सीखकर पैसे कमा सकते है
टाइपिंग डाटा एंट्री करके पैसे कमाए
अगर आपको सही प्रकार से Typing आती है तो ऐसे में आप ऑनलाइन डाटा एंट्री के काम को करके पैसे कमा सकते है इसके लिए आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट को Join कर सकते है यह एक ऐसा काम है जिसके लिए आपको Excel की नॉलेज भी लेनी होगी
जिसके बाद आप इस काम को करके आसानी से हर दिन लगभग 2000 रुपए कमा सकते है इसके लिए अगर आप Job ढूढना चाहते है तो इसके लिए आप अपने सर्च इंजन में Online Data Entry Jobs लिखकर सर्च कर सकते है
Ghost राइटिंग टाइपिंग से पैसे कमाए
जब कई बड़े बड़े राइटिंग अपने काम के लिए कुछ छोटे छोटे राइटर को रखते है तो यह घोस्ट राइटर होते है ऐसे में अगर आप एक अच्छे राइटर है और आपके पास कोई कहानी है तो आप किसी दुसरे राइटर को अपना कंटेंट बेच सकते है जिसके आप पैसे ले सकते है
अब इसके बाद आप इस कहानी के राइटर नहीं होते है यह कहानी जिस राइटर ने आपसे खरीदी है उसकी है यहाँ से होने वाली कमाई आपके प्रोजेक्ट पर निर्भर करती है
ऐसे में आप ऐसा करके राइटिंग का अनुभव लेते रहते है और पैसे कमाते रहते है इस काम के लिए आप ऑनलाइन Freelance, Writology, HireWriters, Toptal, Upwork आदि वेबसाइट से जुड़ सकते है
Top 5 Freelancing Website in Hindi For Typing Jobs?
- Upwork.com
- Captcha.com
- Fiverr.Com
- in.indeed.Com
- Freelancer.Com
Upwork
Upwork.कॉम एक फ्रीलांसिंग ब्रांड है अगर आप एक अच्छे Typing मास्टर है तो आप यहाँ पर अपनी इस स्किल के माध्यम से काम ले सकते है जिसको आप अपने घर बेठे करके पैसे कमा सकते
है लेकिन इसके लिए आपको यहाँ पर अपनी प्रोफाइल क्रिएट करनी होगी जिसके बाद आपको यहाँ से क्लाइंट मिलना शुरू हो जाते है
Captcha
Captcha.कॉम वेबसाइट के अन्दर आप Captcha भर कर ऑनलाइन पैसे कमाते है क्योकि हमने ऊपर Captcha टाइपिंग से पैसे कमाने के बारे में आपको जानकारी दी है ऐसे में आप इस वेबसाइट का उपयोग कर सकते है
जिसके लिए आपको अपने ईमेल अकाउंट से यहाँ Sign Up करना होता है जिसके बाद यहाँ से आपको हर 2000 Captcha में लगभग $2 की कमाई हो जाती है
Fiverr
Fiverr.कॉम वर्तमान में बहुत लोकप्रिय फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जिस पर आप अपना अकाउंट बनाकर किसी भी प्रकार की Typing Jobs को आसानी से ढूंड सकते है
यहाँ पर आपको ऑनलाइन काम मिलेगा जिससे आप नियमित रूप से अपने घर बेठे टाइपिंग करके पैसे कमाएंगे
लेकिन इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर अपना Account बनाना होगा जिसके बाद आप धीरे धीरे अपने एक्सपीरियंस और पुरानी प्रोफाइल के अनुसार अधिक पैसे कमाते है यहाँ पर आप अपने काम करने के PRICE को मेंशन कर सकते है
In.indeed
indeed.कॉम यह वेबसाइट इंटरनेशन जॉब पोर्टल में से बहुत लोकप्रिय है जहाँ पर आपको बहुत सारी अलग अलग तरह की Jobs देखने को मिल जाती है यहाँ से आप अपने लिए एक बढ़िया Typing जॉब ढूढ़ सकते है
जिसके बाद आप अपने घर बेठे ऑनलाइन जॉब करके पैसे कमा सकते है
अगर आपको डाटा एंट्री के लिए काम चाहिए तो ऐसे में यहाँ पर आपको इस तरह की जॉब भी मिलेंगी इस वेबसाइट में सबसे बढ़िया बात यह है कि जब आप यहाँ पर जॉब के लिए अप्लाई करते है तो ऐसे में लगभग 7 दिन के अन्दर आपको काम मिल जाता है
Freelancer
Freelancer.कॉम पर आप अपने लिए Typing जॉब, डाटा एंट्री जॉब, कंटेंट राइटिंग जॉब, आदि को ढूंड सकते है क्योकि यहाँ पर जब आप एक बार अपना अकाउंट बना लेते है तो उसके बाद आपकी स्किल के अनुसार यहाँ से काम आपको मिलने लग जाता है
लेकिन अगर आप यहाँ पर अपना अकाउंट बनाकर उसकी Rating पर अपना फोकस करते है तो आपको अधिक काम यहाँ से मिलता है क्योकि आपकी फ्रीलांसिंग प्रोफाइल की Rating बढ़िया है
Read More Articles: –
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमायें?
- अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमायें?
- आर्टिकल राइटिंग से पैसे कैसे कमायें?
- पैसे कमाने वाला ऐप ( रोजाना कमाए 5000 रुपए )
- BHIM से पैसे कैसे कमाए
- हर दिन 500, 1000, 5000 से लाख लाखो पैसे कमाए?
- डेली कमाएं $ में कमायें
- एक दिन में एक लाख कैसे कमायें?
FAQ
टाइपिंग जॉब से मैं कितना कमा सकता हूं?
टाइपिंग जॉब से आप हर साल लगभग 300000 से 480000 रुपए कमा सकते है
हिंदी टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए?
अगर आप हिंदी Typing करके पैसे कमाना चाहते है तो ऐसे में आप इसके लिए हिंदी ब्लॉग बनाकर उस पर कंटेंट राइटिंग हिंदी में कर सकते है इसके साथ आप किसी अन्य लोकप्रिय हिंदी कंटेंट ब्लॉग के लिए कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा सकते है
टाइपिंग सीखने में कितने दिन लगते हैं?
अगर आप सही प्रकार से हर दिन लगभग 2 घंटे Typing की प्रैक्टिस कर रहे है तो ऐसे में आप मात्र 21 दिन में टाइपिंग सिख सकते है
क्या मैं घर से टाइपिंग करके पैसे कमा सकता हूं?
हाँ, यह संभव है आप अपने घर से Typing करके पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास में कंप्यूटर और इन्टरनेट कनेक्शन होना बहुत जरुरी है
जिसके बाद लिए आप ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग जॉब या अपना ब्लॉग बनाकर Typing करके घर से पैसे कमा सकते है
आपने क्या सिखा
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Nice Information, Thank You Bhai