Google Se Keyword Research Kaise Kare : – आ गए सारे नए ब्लॉगर? गूगल से बेसिक कीवर्ड रिसर्च कैसे करे? आज आप सभी लोगो को मैं Keyword Research Kaise Kare के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा
क्योकि जब कोई ब्लॉगर अपने पहले ब्लॉग को बनाकर अपना Blogging Career Shuru करता है
तब उसको अपने ब्लॉग को सर्च इंजन गूगल में रैंक करना होता है क्योकि वह अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक लाकर ब्लॉग्गिंग से पैसे कामना चाहते है जिसमे Keyword Research एक बहुत बड़ी भूमिका निभाती है
अगर आप आज के समय में अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर एक सफल ब्लॉगर बनाना चाहते है तब आपको अपने नए ब्लॉग के लिए सही Keyword Research करना बहुत जरुरी है आज आपको मार्किट में बहुत सारे ऑनलाइन कीवर्ड रिसर्च टूल मिल जाते है |
आज गूगल दुनिया का बड़ा सर्च इंजन है ऐसे में आपको Google Se Keyword Research Kaise Kare के बारे में भी जानकारी होना जरुरी हो जाता है इसलिए एक ब्लॉगर के लिए यह लेख बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है |
चलिए अब हम Keyword Research Kya Hai के बारे में जान लेते है क्योकि इसके बाद हम Google Se Keyword Research Kaise Kare के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेंगे
Keyword Research Kya Hai? – कीवर्ड रिसर्च क्या है हिंदी में
“कीवर्ड रिसर्च” सर्च इंजन में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली यूजर की Query के Keywords को ढूंढने की प्रक्रिया को हम कीवर्ड रिसर्च करना कहते है इसमें हम रिसर्च किये जाने वाले Keyword का Query की कुछ डिटेल्स,
जैसे – सर्च वॉल्यूम, CPC, Keyword Difficulty आदि का पता लगाया जाता है
कीवर्ड रिसर्च को हम किसी ऑनलाइन टूल के माध्यम से करते है जो हमे किसी भी कीवर्ड के बारे में जानकारी देता है ऐसा करके ब्लॉगर अपनी ब्लॉग पोस्ट के सर्च इंजन में रैंक होने के चांस का पता लगाते है
Long Tail Keyword किसे कहते हैं? – Long Tail Keyword Kya Hai?
“लॉन्ग टेल कीवर्ड” हम उन कीवर्ड को कहते है को 3 से अधिक शब्दों से मिलकर बने होते है यह सर्च इंजन पर यूजर की एक सम्पूर्ण Query भी हो सकती है क्योकि यह कीवर्ड बड़े होते है इसलिए इन पर अपनी वेबसाइट को रैंक करना बहुत आसान होता है
यही कारण है कि सभी नए ब्लॉगर अपने नए ब्लॉग के लिए Long Tail Keyword का उपयोग करते है क्योकि नए ब्लॉग को आर्गेनिक ट्रैफिक मिलना सबसे ज्यादा जरुरी होता है ऐसे कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम और कम्पटीशन हमेशा Short Tail Keywords से कम होता है
Short Tail Keyword Kya Hai? – शार्ट टेल कीवर्ड किसे कहते है?
“शार्ट टेल कीवर्ड” वह एक शब्द या कीवर्ड होता है जोकि सर्च इंजन पर यूजर के द्वारा सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है इनको हम Head Keywords के नाम से भी बुलाते है ऐसे कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम सबसे अधिक होता है और इन पर आपको कम्पटीशन अधिक मिलता है
Google Se Keyword Research Kaise Kare? – गूगल से बेसिक कीवर्ड रिसर्च कैसे करे?
गूगल से कीवर्ड रिसर्च करना बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको सर्च इंजन गूगल के सर्च बार में अपना टॉपिक लिखकर “स्पेस बार” दबाना है
- अब गूगल आपको इससे सम्बंधित सभी पॉपुलर Keyword की लिस्ट दिखता है जिनका उपयोग आप इस विषय पर लेख लिखते हुए कर सकते है
आप इन कीवर्ड में कुछ एक्स्ट्रा सम्बंधित Query को जोड़कर इसको लॉन्ग टेल कीवर्ड बना सकते है क्योकि जब आप Keyword के रूप में केवल एक मुख्य वर्ड का उपयोग करते है तब यह एक Head Keyword होता है
जिस पर अपने ब्लॉग को रैंक करना मुश्किल होता है जैसे – वर्डप्रेस. लेकिन अगर आप Head Keyword में कुछ Extra एक या दो पॉवरफुल वर्ड का उपयोग करके उसे कीवर्ड के रूप में लेते है तब यह एक Long Tail Keywords बन जाता है
जिस पर अपने ब्लॉग को रैंक करना थोड़ा मुश्किल होता है यह कीवर्ड दो या दो से अधिक शबदो से मिलकर बनता है जैसे – वर्डप्रेस गाइड. लेकिन जब आप अपने Body Keyword एक्स्ट्रा सम्बंधित Query को जोड़ देते है
तब यह एक Long Tail Keywords का रूप ले लेता है जिनका उपयोग करके हर कोई ब्लॉगर अपने नए ब्लॉग को सर्च इंजन गूगल में रैंक कराता है ऐसे कीवर्ड 3 या 3 से अधिक शब्दों से मिलकर बनते है
जैसे – वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनाए ( ऐसे कीवर्ड पर बहुत कम कम्पटीशन होता है )
Keyword Research Kaise Kare in Hindi? – कीवर्ड रिसर्च कैसे करे हिंदी में
कीवर्ड रिसर्च करना बहुत आसान होता है मैंने आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताए है जिनको आप फॉलो करके अपने कीवर्ड रिसर्च टूल के माध्यम से कीवर्ड की रिसर्च कर सकते है –
- कीवर्ड रिसर्च करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Blog Niche के उन टॉपिक को गूगल में सर्च करना है जिनके लिए आपको कीवर्ड रिसर्च करनी है
- इसके बाद आप इस टॉपिक पर पहले से रैंक आर्टिकल को पढ़कर यह चेक कर सकते है कि क्या आप इस टॉपिक पर अच्छा कंटेंट लिख सकते है
- इसके बाद आपको Related Searches की लिस्ट मिलती है जिनको आप कॉपी कर सकते है इनका उपयोग आप अपने कंटेंट में हेडिंग्स के रूप में भी कर सकते है
- इसके बाद आपको उस टॉपिक के उन 2 से 3 शब्दों को अपने Keyword Research Tool में डालना है जिसको आपने गूगल में सर्च किया है जिसके बाद आप उस कीवर्ड की सभी डिटेल्स जैसे – कम्पटीशन, सर्च वॉल्यूम, CPC आदि का पता लगा सकते है
- अब आपको इससे सम्बंधित सभी कीवर्ड की लिस्ट को भी अपने Keyword Research Tool के माध्यम से ढूंढ लेना है जिनको आप Long Tail Keyword के रूप में उपयोग कर सकते है इस कीवर्ड को आप टारगेट कीवर्ड के रूप में ले सकते है
Keyword Research क्यों महत्वपूर्ण है? – कीवर्ड रिसर्च क्यों जरुरी है?
ब्लॉग्गिंग में हर ब्लॉगर के ब्लॉग के SEO के लिए Keyword Research सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है क्योकि इसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक सर्च इंजन के माध्यम से प्राप्त कर सकते है
जो ब्लॉग या वेबसाइट बिल्कुल नए होते है उनके ब्लॉग के लिए आर्गेनिक ट्रैफिक बहुत जरुरी होता है इसलिए सभी नए ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए सबसे ज्यादा Keyword Research पर ध्यान देते है
Keyword Research करते समय किन बातो का ध्यान रखे? ( नए Biginners Bloggers )
अगर आप एक नए ब्लॉगर है तब आपको अपने नए ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च करते समय नीचे बताई गई सभी बातो का ध्यान जरूर रखे –
- आप अपने नए ब्लॉग के लिए Long tail keyword का उपयोग करे जिनका सर्च वॉल्यूम ( Monthly Search Volume ) 200 से कम होता है
- आपको नए ब्लॉग के लिए Trending और नए कीवर्ड को ढूँढना चाहिए
- अपने ब्लॉग के यूजर के Search Intent को समझते हुए कीवर्ड रिसर्च करनी चाहिए
- कम कम्पटीशन वाले कीवर्ड का उपयोग करने जिनकी Keyword Difficulty 20 से कम हो
Best Keyword Research Tools in Hindi?
- Ahrefs
- Google Keyword Planner
- SEMrush
- Keyword Tool.IO
- Moz Pro
- Google Trends
- Wordstream Keyword Tool
- UberSuggest
Keyword Research Ke Fayde Kya Hai? – कीवर्ड रिसर्च के फायदे क्या है?
कीवर्ड रिसर्च के फायदे निम्नलिखित होते है जैसे –
- कीवर्ड रिसर्च करने से आप अपने कीवर्ड का कम्पटीशन, CPC और सर्च वॉल्यूम का पता लगा सकते है
- कीवर्ड रिसर्च करके आप अपने ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन में रैंक करने के चांस को बढ़ा सकते है
- कीवर्ड रिसर्च करके आप अपने ब्लॉग को टारगेट यूजर तक पंहुचा सकते है
- इससे आपके ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा बैकलिंक मिलते है जिससे आपके ब्लॉग का DA और PA बढ़ता है
- कीवर्ड रिसर्च करके आप अपने ब्लॉग को जल्द से जल्द पॉपुलर बना सकते है
- कीवर्ड रिसर्च करके आप अपने ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट की सर्च इंजन रैंकिंग बढ़ा देते है जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ता है
Read This Articles:-
- 500+ Web 2.0 Submission Website List
- 100+ Social Bookmarking Website List
- 630+ Profile Creation Website List
- 30+PR Submission Website List
- 100+ PDF Submission Website List
- 50+ Image Submission Website List
- गेस्ट पोस्ट किसे कहते हैं? सम्पूर्ण इनफार्मेशन ( Benefits )
- 600+ Forum Submission Website List
- 170+ Directory Submission Website List
- 970+ Article Submission Website List
FAQ
नए ब्लॉगर को कीवर्ड रिसर्च कैसे करना चाहिए?
नए ब्लॉगर को कीवर्ड रिसर्च करने के लिए अपने Keyword की कम कम्पटीशन पर हाई सर्च वॉल्यूम पर ध्यान रखना चाहिए आप कीवर्ड रिसर्च करके Long Tail Keyword को ढूंढ सकते है
रिसर्च टूल्स क्या होते हैं?
कीवर्ड रिसर्च टूल एक ऐसा ऑनलाइन टूल होता है जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग पर कंटेंट लिखने के उन कीवर्ड को ढूंढते है जिनका कमेटिशन कम है और सर्च वॉल्यूम अधिक है
आप इन टूल के माध्यम से किसी भी कीवर्ड का Monthly Searches और Traffic Volume, CPC, Related Keyword आदि पता कर सकते है
Keywords क्या हैं keyword रिसर्च क्यों जरूरी है?
“कीवर्ड रिसर्च” सर्च इंजन में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली यूजर की Query के Keywords को ढूंढने की प्रक्रिया को हम कीवर्ड रिसर्च करना कहते है इसमें हम रिसर्च किये जाने वाले Keyword का Query की कुछ डिटेल्स,
जैसे – सर्च वॉल्यूम, CPC, Keyword Difficulty आदि का पता लगाया जाता है यह वेबसाइट या ब्लॉग के ट्रैफिक और रैंकिंग को बढ़ने के लिए बहुत जरुरी होती है
कीवर्ड का मतलब क्या होता है?
कीवर्ड सर्च इंजन पर इंटरनेट का उपयोग करने वाले यूजर के सर्च करने वाले शब्द या शब्दों के समहू को कहते है जोकि किसी विषय से सम्बंधित Query या टॉपिक ( विषय ) हो सकता है
SEO के लिए मुझे कौन से कीवर्ड का उपयोग करना चाहिए?
SEO के लिए कोई सर्वश्रेष्ठ कीवर्ड नहीं है लेकिन आप कीवर्ड को अपने ब्लॉग या वेबसाइट की अथॉरिटी और वैल्यू के अनुसार कम या अधिक कम्पटीशन वाले कीवर्ड का उपयोग कर सकते है
लेकिन आपके द्वारा उपयोग किये जाने वाले कीवर्ड पर सर्च वॉल्यूम अधिक होना जरुरी होता है
हिंदी ब्लॉगिंग के लिए Free Keyword Research Tool कौन सा है?
हिंदी ब्लॉग्गिंग के लिए आप फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल में Google Keyword Planner का उपयोग कर सकते है
हिंदी कीवर्ड रीसर्च के लिए Paid Keyword Research Tool कौन सा है?
हिंदी ब्लॉग्गिंग के लिए आप पेड कीवर्ड रिसर्च टूल में Ahref और Keywordtool.io का उपयोग कर सकते है
SEO में कीवर्ड कितने महत्वपूर्ण हैं?
ब्लॉग्गिंग में हर ब्लॉगर के ब्लॉग के SEO के लिए Keyword Research सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है क्योकि इसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक सर्च इंजन के माध्यम से प्राप्त कर सकते है
जो ब्लॉग या वेबसाइट बिल्कुल नए होते है उनके ब्लॉग के लिए आर्गेनिक ट्रैफिक बहुत जरुरी होता है इसलिए सभी नए ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए सबसे ज्यादा Keyword Research पर ध्यान देते है
आपने क्या सीखा?
आज मैंने आपको Google Se Keyword Research Kaise Kare, कीवर्ड रिसर्च क्या है हिंदी में, Long Tail Keyword किसे कहते हैं, शार्ट टेल कीवर्ड किसे कहते है, गूगल से बेसिक कीवर्ड रिसर्च कैसे करे, कीवर्ड रिसर्च कैसे करे हिंदी में,
Keyword Research क्यों महत्वपूर्ण है, Keyword Research करते समय किन बातो का ध्यान रखे, कीवर्ड रिसर्च के फायदे क्या है आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को “Keyword Research Kaise Kare” के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है साथ ही आर्टिकल को शेयर जरुर करे
Credit By = itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…
Pingback: 18 Best Tips Traffic Badhane Ke Liye Blog Promotion Kaise Kare Hindi » NS Article
Pingback: Meesho App Se Paise Kaise Kamaye? Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Blogging Kaise Shuru Kare ? Blogging Kaise Kare 2023 Beginner Best Guide » NS Article
Pingback: Honeygain Se Paise Kaise Kamaye ( कमाए 15000 रुपए ) Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Podcast Se Paise Kaise Kamaye? 8 Ways ( Benefits ) Best Complete Guide » NS Article
Pingback: Telegram Hindi Movie Channels In Hindi? 45 Telegram Channel Best Guide » NS Article
Pingback: Ok Google Meri Umar Kya Hai? Meri Age Kya Hai? Best Guide 2023 » NS Article
Pingback: Tamil Movies Download Telegram Channel In Hindi? Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Google Adsense Disable In Hindi? ( 17 Factors ) Best Complete Guide 2023 » NS Article
Pingback: Gond Ko Kabu Kaise Kare? ( धुरिया और कहार, कोईतुर ) 100% Result Best Guide » NS Article
Pingback: Haryana Ke Ladko Ko Kabu Kaise Kare? Best 6 Ways Complete Guide 2023 » NS Article