यह URL Shortener भी ऑनलाइन घर बेठे पैसे कामने का एक बेहतरीन तरीका है जिसका उपयोग करके आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है आज के समय में स्टूडेंट पार्ट टाइम में पैसे कमाने के लिए इस यूआरएल शॉर्टनर का उपयोग सबसे अधिक करते है
क्योकि इसमें किसी स्किल की जरुरत नहीं होती है यही कारण है कि यह एक सरल तरीका है इसमें आप यूआरएल अथार्थ लिंक को शोर्ट अथार्थ छोटा करके अधिक से अधिक शेयर करते है इसके साथ आपको इस काम में 0 ( शून्य ) इन्वेस्टमेंट करनी होती है
यही कारण है कि लोग URL Shortener से पैसे कमाने के बारे से सम्पूर्ण और सही जानकरी NS Article पर पढना चाहते है इसीलिए आज NS Article पर आपको URL Shortener से बारे में सम्पूर्ण जानकारी हमारे सबसे पोपुलर लेखक नितिन सोनी के द्वारा दी जाएगी
चलिए अब हम URL Shortener Kya Hai in Hindi? के बारे में जान लेते है
URL Shortener Kya Hai in Hindi? | यूआरएल शॉर्टनर क्या है? हिंदी में
किसी भी लिंक अथार्थ यूआरएल को छोटा करने का प्रोसेस लिंक शॉर्टनर या URL Shortener कहलाता है जब हम इन्टरनेट पर किसी भी वेब पेज को ओपन करते है तो उसका एक निश्चित यूनिक एड्रेस होता है जिसको हम यूआरएल कहते है ऐसे बहुत से यूआरएल होते है
जो बहुत बड़े हो जाते है ऐसे में हम इन यूआरएल को URL Shortener के माध्यम से शोर्ट करते है इसके साथ आप ऐसे बड़े लिंक को शेयर करेंगे तो यह एक प्रोफेशनल लिंक नही लागते है यही कारण है कि यूआरएल शोर्ट करना बहुत जरुरी हो जाता है
आज मार्किट में बहुत URL Shortener वेबसाइट उपलब्ध है जहाँ से हम किसी वेबसाइट, वेब पेज, इमेज, या डॉक्यूमेंट की फाइल के लिंक को शोर्ट करते है क्योकि इसके बाद यह लिक एक यूजर फ्रेंडली लिंक बन जाते है
अब हम इनको शेयर करते है जिसके बाद यूजर इन लिंक पर क्लिक करके URL Shortener करने वाले वेबसाइट पर जाकर आटोमेटिक मेन वेबसाइट पर चला जाता है
यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कमाने के लिए क्या जरुरी है?
यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कमाने के लिए निमंलिखित चीजो की जरुरत है जैसे –
- बेहतर और फ़ास्ट इन्टरनेट कनेक्शन ( मोबाइल डाटा या वाई फाई )
- ईमेल या जीमेल आईडी ( यह अकाउंट बनान के लिए महत्वपूर्ण है )
- बेस्ट स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और कंप्यूटर ( किसी एक डिवाइस की जरुरत है )
- PAYPAL अकाउंट ( पेमेंट लेने के लिए )
- सेविंग बैंक अकाउंट, UPI और PAYTM ( जरुरत पढने पर )
- बेस्ट URL Shortener वेबसाइट लिस्ट ( इस लेख में उपलब्ध है )
Best URL Shortener Website in Hindi? ( Best 9 Website )
आज के समय में मार्किट में बहुत सारी URL Shortener वेबसाइट उपलब्ध है जिनमे से सबसे बेस्ट लोकप्रिय और पोपुलर लिंक अथार्थ URL Shortener वेबसाइट के बारे में बताया गया है आप इन वेबसाइट से यूआरएल शोर्ट कर सकते है –
- Linkvertise.com
- Adfly
- Za.gl और Bitly
- Shorte.st
- ShrinkMe.io
- OUO.io
- Exe.io
- Short.am
- Shortzon.com
Linkvertise.com
यह ऑनलाइन लिंक शोर्ट करके पैसे कमाने के लिए एक बेस्ट वेबसाइट की लिस्ट में आती है क्योकि यह URL Shortener वेबसाइट आपको 1000 व्यूज पर लगभग 70 डॉलर तक का भुगतान करती है यह सभी नए लोगो के लिए एक अच्छी वेबसाइट है
आप इसमें पुरे लाइफटाइम के लिए 5 प्रतिशत तक का रेफरल कमीशन प्राप्त कर सकते है आप इसके द्वारा कमाए हुए पैसो को PayPal, Check, Wire Transfer आदि तरीको के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करके Withdrawal कर सकते है
लेकिन अगर आप इससे पेमेंट लेना चाहते है तो ऐसे में आपके पास कम से कम 10$ होने जरुरी होते है
Adfly
हाँ, मैं जानता हु कि आप में से कुछ लोगो ने इस पोपुलर वेबसाइट का नाम जरुर सुना होगा क्योकि यह अधिकतर लोगो की पहली पसंद है यही कारण है कि आज के समय में Adfly यूआरएल शोर्ट वेबसाइट सबसे भरोसेमंद वेबसाइट में शामिल है यहाँ पर आप 1000 व्यू पर लगभग 14$ बना सकते है
इसके साथ यह वेबसाइट आपको Referral कमीशन में 20% देती है अगर आप इसमें से पेमेंट लेना चाहते है तो इसके लिए आपके अकाउंट में कम से कम 5$ होना बहुत जरुरी होता है जिसके बाद आप अपने PAYPAL अकाउंट के माध्यम से यहाँ से पेमेंट प्राप्त कर सकते है
Za.gl और Bitly
यह दोनों वेबसाइट भी एक बहुत अच्छी URL Shortener वेबसाइट है क्योकि आज के समय में बहुत लोग ऐसी वेबसाइट का उपयोग करके लिंक शोर्ट से पैसे कमा रहे है यही कारण है कि हमारी इस लिस्ट में इन दोनों वेबसाइट का नाम एक साथ शामिल है
बहुत सारे लोगो के भरोसे को देखते हुए आप इन वेबसाइट का उपयोग करके भी यूआरएल शोर्ट करने के बाद अधिक से अधिक लोगो के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते है
Shorte.st
यह वेबसाइट सबसे अधिक पैसे देने वाली URL Shortener वेबसाइट की लिस्ट में शामिल है यही कारण है कि लगभग पूरी दुनिया से लोग इस वेबसाइट पर विश्वास करते है आज के समय में लाखो लोग इस वेबसाइट के माध्यम से यूआरएल शोर्ट करके पैसे कमा रहे है
यह वेबसाइट आपको रेफरल कमीशन के रूप में 20% देती है इसके साथ आप इसमें 1000 व्यूज पर 12$ बनाते है क्योकि यह वेबसाइट भी PayPal, WebMoney, Payoneer आदि तरीके के माध्यम से पेमेंट कर देती है
लेकिन अगर आप यहाँ से पेमेंट लेना चाहते है तो ऐसे में इसके लिए आपके अकाउंट में कम से कम 10$ होने जरुरी होते है
ShrinkMe.io
ShrinkMe.io का नाम भी URL Shortener की लिस्ट में बहुत अधिक लोकप्रिय है यह एक ऐसे वेबसाइट है जो आपके लगभग 10000 व्यूज पर 200$ देता है लेकिन अगर आप यहाँ से पैसे निकालना चाहते है
तो इसके लिए आपके पास कम से कम 5$ का बैलेंस होना जरुरी होता है जिसके बाद आप यहाँ से अपने PAYPAL अकाउंट में पैसे प्राप्त कर सकते है
OUO.io
अगर आप URL Shortener करके पैसे कमा रहे है और ऐसे में आप इस वेबसाइट के बारे में नहीं जानते है तो आपको बता दू कि वर्तमान में इस वेबसाइट का नाम पूरी दुनिया की 3 पोपुलर URL Shortener वेबसाइट की लिस्ट में लिया जाता है
यही कारण है कि आज हम इस वेबसाइट को अपनी लिस्ट में शामिल कर रहे है इस वेबसाइट की सबसे ख़ास बात यह है कि इसका कस्टमर सपोर्ट 24*7 एक्टिव रहता है जिसके कारण आप हर संभव मदत यहाँ से ले सकते है लेकिन अगर आप इससे पैसे लेना चाहते है
तो आपके अकाउंट में कम से कम 5$ होना जरुरी है जिसके बाद आप अपने कमाए हुए सभी पैसे PAYPAL से ले सकते है लेकिन Payoneer से पैसे लेने पर यह केवल आपको 50$ ही दे सकता है
Exe.io
यह एक ऐसी पोपुलर URL Shortener वेबसाइट है जिसके आज पूरी दुनिया में लगभग 9 लाख से अधिक उपयोगकर्ता है जो नियमित रूप से इस वेबसाइट के माध्यम से यूआरएल अथार्थ लिंक को शोर्ट करके पैसे कमा रहे है यह वेबसाइट आपको 1000 व्यूज के लगभग 8$ आपको देता है
इसके साथ अगर आप यहाँ से कमाए हुए पैसो को निकालना चाहते है तो उसके लिए आपके अकाउंट में 5$ की राशी होना बहुत महत्वपूर्ण है इसके साथ ही यह वेबसाइट आपको रेफरल कमीशन में 15% भुगतान देता है
यहाँ से कमाए हुए पैसो को आप PayPal, Bitcoin, Payeer आदि के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है
Short.am
Short.am वेबसाइट आपको हर 1000 व्यू में लगभग 5 से 10$ तक का भुगतान करती है यही कारण है कि इस वेबसाइट का नाम हमारी लिस्ट में शामिल है आप यहाँ से REFER करके भी कमाई कर सकते है
Shortzon.com
अगर आप इस वेबसाइट के बारे में नहीं जानते है तो मैं आपको बता दू कि यह वेबसाइट पूरी दुनिया में फेमस है जो आपके हर 1000 व्यूज पर लगभग 13$ का भुगतान करती है लेकिन इससे पैसे निकालने के लिए आपके अकाउंट में कम से कम 5$ होने ज़रूरी होते है
इसके साथ आप इस वेबसाइट से रेफरल कमीशन भी बना सकते है क्योकि इसमें आपको 20% तक का कमीशन मिल जाता है आप GooglePay, बैंक ट्रान्सफर, PayPal आदि तरीको के माध्यम से पैसे अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है
URL Shortener Website Se Paise Kaise Kamaye? | यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए?
URL Shortener से पैसे कमाने के लिए आप ऊपर बताई गई वेबसाइट के माध्यम से यूआरएल को शोर्ट करते है जिसके बाद आप अपनी ऑडियंस को यह शोर्ट लिंक शेयर करते है क्योकि यह लिंक छोटा हो जाता है
तो ऐसे में यह फेसबुक, ट्वीटर जैसे अनेक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अधिक से अधिक लोगो के साथ आसानी से शेयर किया जा सकता है जिसके बाद आपके लिंक से जितने अधिक से अधिक लोग क्लिक करते है वह सबसे पहले उस वेबसाइट पर पहुचते है
जिसके माध्यम से आपने वह लिंक शोर्ट किया है यहाँ पर आपके हर यूजर को लगभग 5 से 10 सेकंड का एड्स दिखाया जाता है जिसके बाद यूजर को उस लिंक पर Redirect कर दिया जाता है जिसका वह लिंक है इसमें कोई वेब पेज, वेबसाइट, डॉक्यूमेंट फाइल, इमेज और विडियो आदि हो सकते है
नोट- इस पुरे प्रोसेस में जो आपके लिंक से आये यूजर ने एड्स या विज्ञापन देखा है यह यूआरएल शोर्ट करने वाली वेबसाइट उसी के कुछ हिस्से को आपको Pay करते है
इसलिए आपके द्वारा जितने अधिक से अधिक यूजर लिंक पर क्लिक करेंगे आपको उतना अधिक फायदा होगा आप अपनी पूरी प्रोफोर्मांस को अपनी URL Shortener के द्वारा दिए हुई डैशबोर्ड पर देख सकते है
अगर आप यूआरएल शोर्ट करके पैसे कमाना चाहते है तो हमारे नीचे बताये गए प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको URL Shortener वेबसाइट पर विजिट करना है जहाँ पर आप अपनी ईमेल आईडी के माध्यम से अपना अकाउंट बनाते है
- अब आपको यहाँ पर URL Short का आप्शन दिखाई देता है जिसमे आप वेबसाइट के यूआरएल को डालते है और उसको छोटा कर लेते है
- इसके बाद आप अपने इस Short लिंक को यहाँ से कॉपी करते है और अपने सभी सोशल मीडिया पर इसको शेयर करते है
- अब जब लोग आपके लिंक पर क्लिक करके एड्स देखकर आपकी वेबसाइट पर जाने लग जायेंगे तो आप यहाँ अपनी यूआरएल Shortener वेबसाइट पर आकर अपने Dashboard में अपनी पूरी परफॉरमेंस को देख सकते है
- जिसके बाद आप यहाँ पर कमाए हुए पैसो को Withdrawal के आप्शन पर क्लिक करके अपने बैंक अकाउंट या PAYPAL अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है
यूआरएल शोर्ट करने के बाद कहाँ शेयर करे?
यूआरएल को शोर्ट करने के बाद आपको यह यूआरएल अपनी ऑडियंस तक पहुचाना होता है जिसके लिए आप नीचे बताये गए कुछ तरीको का उपयोग कर सकते है –
- ब्लॉग पर शेयर करे और अधिक व्यूज बनाये
- अपने टेलीग्राम ग्रुप में शेयर करे
- व्हात्सप्प पर शेयर करे और ऑडियंस लाये
- फेसबुक ग्रुप्स और पेज में लिंक शेयर करे
ब्लॉग पर शेयर करे और अधिक व्यूज बनाये
हाँ, अगर आप एक ब्लॉगर है और ब्लॉग चलाते है तो ऐसे में आप अपनी शोर्ट यूआरएल को ब्लॉग पर अधिक से अधिक लोगो तक पहुचा सकते है जिसके बाद आपके URL Shortener वेबसाइट पर अधिक व्यूज मिलेंगे और आप कमाई अधिक कर सकते है
अपने टेलीग्राम ग्रुप में शेयर करे
हाँ, आप सब जानते है कि टेलीग्राम वर्तमान में अच्छा सर्च इंजन बन चूका है ऐसे में यहाँ पर कई तरह के ऐसे ग्रुप देखने को मिल जाते है जहाँ पर आप अपने शोर्ट यूआरएल को शेयर करके उस पर अधिक ऑडियंस लाकर पैसे कमा सकते है
लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको अपने टेलीग्राम पर अधिक से अधिक मेमेबेर्स वाले ग्रुप को ज्वाइन करना होगा जिसके बाद आप वहां आसानी से अपने सभी शोर्ट लिंक को शेयर कर सकते है
- Telegram App Use Kaise Kare?
- Telegram Movies Telegram Channel?
- Telegram Hindi Movie Channel?
- Telegram New Movies Channel in Hindi?
- Telegram Par Padhai Kaise Kare?
- Telegram Kannada Movie Channel in Hindi?
- Telegram Download Kaise Kare?
- Telegram Bollywood Movie Channels in Hindi?
- Telegram Se Movie Download Kaise Kare?
- Telegram Se Paise Kaise Kamaye?
व्हात्सप्प पर शेयर करे और ऑडियंस लाये
आप अपने यूआरएल को अपने व्हात्सप्प पर सभी ग्रुप्स और कांटेक्ट लिस्ट को शेयर करके लिंक शोर्ट से अधिक पैसे कमा सकते है
फेसबुक ग्रुप्स और पेज में लिंक शेयर करे
आपको पता है कि फेसबुक कितना बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहाँ पर पूरी दुनिया के लोग अपने अकाउंट बनाये हुए है यहाँ पर आपको सर्च करने पर तरह तरह के ग्रुप और पेज मिल जाते है जिनसे अधिक से अधिक लोग जुड़े हुए होते है
आप भी अपना अकाउंट से ऐसे ग्रुप को ज्वाइन करके उसमें अपने शोर्ट लिंक को शेयर करके पैसे कमा सकते है
FAQ
यूआरएल शॉर्टनर से कितने पैसे कमा सकते हैं?
यूआरएल शॉर्टनर से आप हर महीने लगभग 50 से 1 लाख रुपए तक आसानी से कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको एक निश्चित स्ट्रेटेजी के साथ नियमित रूप से पुरे महीने काम करना होगा यही कारण है कि URL Shortener वेबसाइट से कमाए हुए पैसे आपकी मेहनत के ऊपर निर्भर करते है
क्या हम छोटा यूआरएल से पैसे कमा सकते हैं?
हाँ, यह संभव है आप छोटा यूआरएल अथार्थ शोर्ट यूआरएल से पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको बेस्ट URL Shortener वेबसाइट से जुड़ना होगा जिसके बाद आप कमाए हुए पैसो को अपने PAYPAL अकाउंट में प्राप्त कर सकते है
यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट क्या होती है?
URL Shortener वेबसाइट इन्टरनेट पर उपलब्ध ऐसे वेबसाइट होती है जिनमे माध्यम से हम हर किसी वेबसाइट, वेब पेज, डॉक्यूमेंट फाइल, इमेज के यूआरएल को शोर्ट अथार्थ छोटा करके प्रोफेशनल बना सकते है
लिंक शॉर्टनर में सीपीएम क्या है?
लिंक शॉर्टनर में सीपीएम अथार्थ Cost Per Mile होता है जिसको आप साधारण भाषा में 1000 व्यूज पर मिलने वाले पैसे बोल सकते है क्योकि जितना आपका CPM ( सीपीएम ) होता है आपको 1000 व्यूज पर उतने पैसे का भुगतान हो रहा होता है
आपने क्या सिखा
आज मैंने आपको URL Shortener Website Se Paise Kaise Kamaye, यूआरएल शॉर्टनर क्या है, यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए, यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कमाने के लिए क्या जरुरी है,
यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए, यूआरएल शोर्ट करने के बाद कहाँ शेयर करे, के बारे में आपको ज्यादा जानकारी दी है
मुझे उमीद है कि आप सभी को URL Shortener Website Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपका कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है
Credit By =itznitinsoni
Hello! My name is Nitin Soni and I am the Founder of this NS Article. I have deep knowledge on topics like Blogging, Relations, Tourism, Money Making and Digital Marketing! You can read information in Hindi on our blog. Thanks For Visiting Our Blog. Keep Coming Dear…